1 Rupee Coin: गेहूं की बाली वाला 1 रूपए का मामूली सिक्का पल भर में भर देता है पैसों से खाली झोला, जाने इसे बेचने का तरीका, मार्केट में आजकल सिक्कों की खूब डिमांड चल रही है। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं। कई लोगों के पास पुराने और दुर्लभ सिक्कों का कलेक्शन होता है. आइए अब हम आपको इन सिक्को से घर बैठे पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका बताते है।
बाली वाले 1 रूपये के सिक्के की कीमत

1 रूपए का बाली वाला सिक्का बहुत कीमती होता है. ऑनलाइन ऑक्शन में इन दुर्लभ सिक्कों के बदले लाखों-करोड़ों रुपये मिल सकते हैं. कई दुर्लभ सिक्कों की कीमत तो 10 लाख से 1 करोड़ तक भी होती है. रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक ऑनलाइन ऑक्शन में 1 रुपये के सिक्के के बदले 10 करोड़ रुपये मिले हैं. इस सिक्के को आप अच्छी-खासी कीमत में बेच सकते है. यह एक बहुत शानदार तरीका है पैसे कमाने का।
यह भी पढ़े: लोकप्रिय विलन अमरीश पूरी की बेटी खूबसूरती के आगे मलाइका भी…
इस 1 रूपए के अनोखे सिक्के की खूबियां

अगर आपके पास यह सिक्का मौजूद है जिसमे ये सब खासियत है तो आपको अच्छा धन मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार, जिस सिक्के की बोली 10 करोड़ लगाई गई, वह सिक्का अपने आप में बहुत ही खास है. रिपोर्ट के मुताबिक, 1 रुपये का यह सिक्का ब्रिटिश इंडिया का है. अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान यह सिक्का वर्ष 1885 में बनाया गया था. यह सिक्का बहुत खास है इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा मार्केट में मिलता है.
यह भी पढ़े: ऑटो सेक्टर में सबका काल बनकर टूट पड़ेगी Honda CD100 की…
1 रूपए का सिक्का बेचने का तरीका

अगर आप भी सिक्का बेचना चाहते है तो आपको Quickr, Ebay, Indian coin mill, India mart और CoinBazaar जैसी कई वेबसाइट्स ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है. इन वेबसाइट्स पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है फिर आप सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी कीमत निर्धारित कर सकते हैं. एक माता वैष्णो देवी की तस्वीर वाला सिक्का है, तो आप इस सिक्के से 1 लाख रुपये कम सकते हैं। इस सिक्के को बेचकर आप अच्छा खासा-पैसा कमाया जा सकता है.