5 Rupee Old Coin: घर बैठे मालामाल कर देंगा 5 रुपए का पुराना सिक्का, रातो रात भर देगा पैसो से तिजोरी, बस करना होगा यह काम, आप अक्सर ऐसी खबरें पढ़ते होंगे कि एक सिक्के के बदले लाखों रुपये मिल सकते हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि इन्हें खरीदता कौन है? शौक बड़ी चीज होती है और एंटीक चीजों को कलेक्ट करना भी एक अलग तरह का फितूर है.
हम आपको बता दे की दुनिया में ऐसे शौकीन लोगों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों के पास पहले से भी एंटीक चीजों का कलेक्शन (Antique Collection) होता है.कई लोगों को पुराने सिक्के और नोट के कलेक्शन का शौक होता है. (Old Coin) अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपके पास पैसा कमाने का बढ़िया तरीका है.
यह भी पढ़ें :-108MP कैमरा क्वालिटी के साथ Iphone के पसीने छुड़ाने आया Infinix का गदर स्मार्टफोन, देखकर कहेंगे- उफ्फ इतना Cute
इस एक सिक्के से आप बहुत जल्द करोड़पति बन सकते हैं, जिन्हें आपने काफी समय तक अपनी कलेक्शन में रखा है. इन सिक्कों का मार्केट में तो चलन खत्म हो गया है, लेकिन इनकी कीमत अब बहुत बढ़ गई है. आज हम आपको ऐसे ही 5 रुपये के सिक्के के बारे में बता रहे हैं, जो आपको करोड़पति बना सकता है.
घर बैठे मालामाल कर देंगा 5 रुपए का पुराना सिक्का, रातो रात भर देगा पैसो से तिजोरी, बस करना होगा यह काम
घर बैठे मालामाल कर देंगा 5 रुपए का पुराना सिक्का, रातो रात भर देगा पैसो से तिजोरी, बस करना होगा यह काम, अगर आपके पास ऐसा सिक्का है तो आपको इसके लाखों रुपए मिल सकते हैं. क्विकर डॉट कॉम पर इस सिक्के की कीमत 5 लाख रुपये बताई गई है. इसी वेबसाइट पर और भी कई तरह के सिक्कों की डिमांड है. जैसे 5 रुपये के ही एक 1994 के सिक्के की कीमत भी 5 लाख बताई जा रही है,अगर आपके पास भी ऐसे सिक्के हैं और आप भी इन्हें सेल करना चाहता हैं (Online Coin selling Platfrom) तो आप इसके लिए साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-Punch का राज खत्म करने कंटाप लुक में Hyundai Exter ने मारी एंट्री, स्टैण्डर्ड फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ कीमत भी कम
- सबसे पहले सिक्के की एक पिक्चर क्लिक करें.
- उस सिक्के की फोटो OLX साइट पर अपलोड कर दें.
- जिन लोगों की सिक्के को खरीदने में दिलचस्पी है.
- वो आपसे सीधा कॉन्टैक्ट करेंगे.
- पेमेंट और डिलीवरी की शर्तों के अनुसार अपना सिक्का सेल कर सकते हैं.
- इसके अलावा यहां आप बारगेनिंग भी कर सकते हैं.