Tuesday, September 26, 2023
Homeहेल्थघर पर बनाए फटाफट सूजी की रसमलाई, स्वाद ऐसा की मन तृप्त...

घर पर बनाए फटाफट सूजी की रसमलाई, स्वाद ऐसा की मन तृप्त हो जायेगा, देखें इसे बनाने की रेसिपी

Rasmalai Recipe: घर पर बनाए फटाफट सूजी की रसमलाई, स्वाद ऐसा को मन तृप्त हो जायेगा, देखें इसे बनाने की रेसिपी, खाने के लिए तो बहुत सारी चीजें है, जब भी हम खाना खाए तो हम कुछ मीठा जरूर खाएं लेकिन जब ऐसा हम सोचते हैं तो हमें तुरंत याद आता है कि काश हमारे घर पर भी एक मिठाई की दुकान होती है. लेकिन आज हम घर पर ही सूजी की रसमलाई बनाने की विधि बताते है. आइए जानते है इसे बनाने का तरीका.

यह भी पढ़े: 786 नंबर वाला रेयर नोट जो आपको बना देगा चंद मिनट में अमीरचंद, जाने इसे बेचने का तरीका

सूजी रसमलाई बनाने के लिए जरुरी सामग्री

Saffron Rasmalai Recipe by Tasty

फुल क्रीम दूध
घिसा हुआ जायफल
चीनी
सूजी
सूखा मेवा
घी
बादाम और पिस्ता कतरन

घर पर बनाए फटाफट सूजी की रसमलाई, स्वाद ऐसा की मन तृप्त हो जायेगा, देखें इसे बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़े: घनघोर तपस्या के बाद प्राप्त हुई Hero Hunk की जानदार Bike, अतिसुन्दर लुक के साथ फीचर्स है मस्त

सूजी रसमलाई बनाने की आसान रेसिपी

Rasmalai - Chef Kunal Kapur

सूजी की रसमलाई बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले 2 टेबल स्पून चीनी और घिसा हुआ जायफल डालकर दूध को आधा होने तक गैस पर पकाएं। सूजी को घी में भूनकर 2 कटोरी पानी और बची एक टेबल स्पून चीनी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं, इसके बाद इसे ठंडा होने दें। अब यह अच्छे से ठंडा हो गया है.

Want To Make Halwai-Style Soft Rasmalai? Follow These 6 Easy Tips - NDTV  Food

अब इस ठंडे हो चुके सूजी के मिश्रण को हथेली पर रखकर चपटा करें और इसमें मेवा की स्टफिंग भरें। इसी प्रकार बचे सूजी के मिश्रण को भी तैयार कर लें। इसके बाद एक पैन में घी गर्म करें और स्टफ रसमलाई को धीमी आंच पर दोनों तरफ से अच्छी तरह फ्राई करें। अब यह बनकर तैयार है अब आप इसे खाकर इसका मजा ले सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular