छपारा ग्राम पंचायत में गौ विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन

By Sachin

छपारा ग्राम पंचायत में गौ विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन

छपारा/ संवादाता बीरेंद्र ठाकुर: छपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत चमारी खुर्द के सरस्वती शिशु मन्दिर चमारी खुर्द में गौ विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा षष्टम से द्वादश तक के 50 भैया/बहिनों ने भाग लिया, जिसमे परीक्षा नोडल श्री भूपेंद्र चौकसे जी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य हमारे प्रकृति के साथ गौवंश का संरक्षण है ।

image 173
छपारा ग्राम पंचायत में गौ विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का हुआ आयोजन 1

यह भी पढ़े- पांढुर्ना नगर पालिका कक्ष में नेता प्रतिपक्ष सुरजुसे ने ग्रहण किया पदभार

जागरूकता की दृष्टि से ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करते रहना चाहिए । परीक्षा में दुर्गेश सोनी, महेंद्र विश्वकर्मा, सतेंद्र ठाकुर ,जीतसिंग यादव, धर्मेंद्रसिंह ठाकुर , बद्री कुशवाहा , पूनाराम साहू , किशोर ठाकुर आदि रहे।

Leave a Comment