GOAT Movie: “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम”फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़ जाने कैसी है Thalapathy Vijay की ये फिल्म

By Ankush Baraskar

GOAT Movie: "द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम"फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़ जाने कैसी है Thalapathy Vijay की ये फिल्म

GOAT Movie: साउथ का चमकता सितारा थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम (goat) का इंतजार की घडिया अब समाप्त होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म की एंडवास बुकिंग पर दर्शको का जमकर जोर थी। तो वहीं फिल्म से थलापति विजय के कई सारे पोस्टर भी सोशल मिडिया पर साझा किये थे। जिसमें थलापति विजय का एक अलग लुक में नजर आ रहे थे। इसी के साथ अब थलापति विजय ने अपनी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। जिस पर दर्शको में खुसियो की लहर देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़िए :- Post Office Senior Citizen Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस की धाकड़ स्किम! हर महीने मिलेंगे 20,500 रूपये वो भी पुरे पांच साल जाने कैसे

GOAT Movie का रिव्यू

थलापति विजय की फिल्म “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है, और इस ट्रेलर पर दर्शक जबरदस्त टिप्पणियां दे रहे है। ट्रेलर से दर्शकों को यह समझ आ गया है कि इस फिल्म में उन्हें सुपरस्टार का डबल रोल देखने को मिलेगा। जैसा कि पहले ही पोस्टर से अंदाज लगाया जा रहा था, फिल्म में थलापति विजय डबल रोल में देखने वाले है, इसमें बाप और बेटे की कहानी है। फिल्म में थलापति विजय का किरदार “गांधी” नाम का होगा।

अब यह बाप-बेटे की जोड़ी फिल्म में क्या धमाल मचाएगी, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। जैसे ही “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” का ट्रेलर रिलीज हुआ, यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। दर्शकों को ट्रेलर बहुत पसंद आया है, और अब सभी को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

GOAT Movie कब होगी रिलीज़

थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT Movie ) सिनेमाघरो में शिक्षक दिवस के मौके पर यानी 5 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: आंधी-तूफान और गरज के साथ होगी इन क्षेत्रो में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

क्या है GOAT Movie की स्टोरी

“द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” एक काल्पनिक कहानी है जिसमें सुपरस्टार थलापति विजय डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में थलापति विजय पिता और बेटे दोनों के किरदार निभाते हैं। कहानी एक स्पेशल एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की है, जो RAW के साथ मिलकर काम करता है। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” की पूरी कहानी का आनंद उठाने के लिए आपको 5 सितंबर 2024 तक इंतजार करना होगा।

Leave a Comment