विधानसभा चुनाव के चलते पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती जा रही है। चुनाव ने पूरे मध्यप्रदेश में हलचल मचा दी है। हाल ही में गोहद से लाल सिंह आर्य ने कहा कांग्रेस का काम ही है कि वो हिन्दू को मुस्लिम से लड़वाती, तो ST को SC से लड़वाती है और खुद आराम से सत्ता का मजा उठाती है। वही लाल सिंह आर्य ने बताया की उनका प्रयास है की रोजगार को लेकर कोई भी परेशान ना रहे। वह इस पर पूरी तरह से काम करने को तैयार बैठे है।
गोहद विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी लाल सिंह यादव का कहना है की जब से उनको टिकट मिला है वो तब से लगभग पौने तीन सौ लोगो से जाकर मिल चुके है। साथ ही उनसे बातचीत भी कर चुके है। जिस दौरान जनता ने उनकी कई सारी समस्याए भी उनको बताई है।