Google Chrome new update : गूगल क्रोम में होने जा रहा बड़ा अपडेट, अब हैकर्स आसानी से नहीं कर पाएंगे हैक जाने क्या है नया अपडेट, दुनिया की सबसे जानी-मानी इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम (Google Chrome) सिक्योरिटी के मामले में एक बड़ी पहल करने जा रहा है। गूगल अपने इस ब्राउजर में सिक्योरिटी अपडेट के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिससे यूजर्स को हैकर्स से कड़ी सुरक्षा मिल पाएगी। साथ ही आपको बता दें क्रोम का एक मुख्य एडिशन हर माह शिप होता है। गूगल क्रोम अपने यूजर्स को नई रिलीज के बीच सिक्योरिटी अपडेट भी भेजता है, लेकिन हाल ही में एक नए ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, आने वाले कुछ समय में यह सब बदलने जा रहा है,जैसा की अब तक देखा गया है कि गूगल क्रोम में सिक्योरिटी अपडेट (Google Chrome new update) हर दो हफ्ते में आया करता है।
यह भी पढ़े – 200 MP का तगड़ा कैमरा और धाकड़ फीचर्स के साथ लुक है बवाल, देखे कीमत
यहां देख सकेंगें नया अपडेट
एक खबर के मुताबिक, गूगल क्रोम एडिशन 116 से शुरू होकर सिक्योरिटी अपडेट मुख्य एडिशन अपडेट के बीच हर हफ्ते रिलीज होंगे। आपकी प्रोफाइल इमेज के बगल में बबल इस बारे में आपको यह बताने के लिए ज्यादा बार दिखाई देगा कि नए अपडेट आ गया हैं। वहीं बता दें, इस अपडेट को लेकर यह अनिवार्य नहीं है कि आप Google के ब्राउज़र का उपयोग कैसे करते हैं।

यूजर्स खुदके फायदे के लिए यूज़ कर सकेंगे
सिक्योरिटी अपडेट को सभी के लिए प्रोवाइड कराने से पहले उनका ट्रायल करना उनके जरिये उत्पन्न होने वाली किसी भी दिक्कत को ढूंढ़ने और सही करने का एक बेहतरीन तरीका है। इस तरीके से चीजें करने से कैनरी और बीटा चैनल कंस्यूमर्स और बचे सभी के बीच एक पैच डिफरेंस पैदा होता है। अधिकतर गूगल क्रोम यूजर को उन्हें सही करने के लिए पैच मिलने से पहले हैकर्स सुरक्षा दिक्कतो की परख करने और उनका लाभ उठाने के लिए और अपने फायदे के लिए इसका यूज़ कर सकते हैं। यह सर्च दिग्गज क्रोम के पैच गैप को अपडेट बहुत हद तक कम करने में कारगार हो सकता है।
यह भी पढ़े – Iphone की लंका लगाने आया नया Oneplus का धांसू 5G स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे के साथ लुक है लल्लनटॉप
दिक्कतों को सही करने में भी कारगार
माइक्रोसॉफ्ट एज और अन्य मॉडर्न ब्राउज़रों की तरह, गूगल क्रोम ओपन सोर्स प्रोजेक्ट क्रोमियम के जरिए डायरेक्टेड है। कोई भी इसके सोर्स कोड को देखने के साथ-साथ चेंज सबमिट करने और सिक्योरिटी से दिक्कतों को सही करने में भी कारगार है। जब एक बार चेंज को अंतिम रूप दे दिया जाता है तो उन्हें क्रोम के कैनरी और बीटा चैनलों पर यूजर्स के लिए सामने रखा जाता है, जो की उनको परफॉरमेंस, स्टैबिलिटी के लिए टेस्ट करने के लिए पहले उपलब्ध करते हैं।