Saturday, September 30, 2023
Homeजिले की खबरेंपांढुरनागोटमार के दौरान नदी में बहा युवक की तलाश जारी, 12 घंटो...

गोटमार के दौरान नदी में बहा युवक की तलाश जारी, 12 घंटो की तलाशी के बाद तक नहीं चला पता

गोटमार के दौरान नदी में बहा युवक की तलाश जारी12 घंटो की तलाशी के बाद तक नहीं चला पता

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विष्णु लेंडे का छोटा भाई सुदाम लेंडे की गोटमार मेले में पत्थर बाजी के दौरान सावरगांव जाम नदी की पुलिया से शुक्रवार की दोपहर नदी में गिरने के बाद तैरते तैरते प्लास से झंडे की ओर जाता दिख ने के कुछ वीडियो फुटेज सामने आए है।इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की वह नदी के पानी के बहाव में डूबने आखरी मूमेंट देखा जा रहा है।

यह भी पढ़िए – पांढुर्णा में गोटमार मेले के दौरान लोक शांति और मानव जीवन की सुरक्षा बनाये रखने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश हुए जारी

यह भी पढ़िए – मूसलाधार बारिश में गोटमार मेले का खेल,पांढुर्णा सावरगांव पक्ष के लोग एक दूसरे पर जमके बरसा रहे पत्थर ।

इस आशय की जानकारी लगते ही परिवार के लोग ओर मित्र मंडली सुदाम लेंडे को पता साजी करने निकले देर रात तक उसका पता नहीं होने से शहर के थाना में पुलिस थाना प्रभारी को वीडियो फुटेज के आधार पर जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के दल ने बोटऔर तैराक माध्यम से जाम नदी में तलाशी अभियान लगातार जारी रखा है। दुसरी ओर परिजन के अलावा मित्र मंडली भी उसकी तलाश में जुटे है।12 घंटे का समय बीत गया परन्तु सुदामा का उसे दूसरे दिन तक पता नही चल पाया है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular