पांढुरना:- गोटमार मेले की महत्वपूर्ण विभागवार प्रमुख अधिकारीयो को बैठक में उपस्थित होने के अनिवार्यतः आदेश श्री मनोज पुष्प कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांढुरना नगर में दिनांक 14सितंबर 2023 को पोला पर्व एवं दिनांक 15 सितंबर 2023 को गोटमार मेला का आयोजन होना है। इस आयोजन के सफल सम्पन्न होने दिनांक 13 सितंबर2023 को बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। श्रीमान कलेक्टर महोदय छिन्दवाड़ा की अध्यक्षता में दिनांक 13सितंबर 2023 को नगरपालिका परिषद पांदुरना के सभाकक्ष में दोपहर 12.45 बजे पांढुरना विकास खण्ड अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी है ।
गोटमार मेले की महत्वपूर्ण विभागवार प्रमुख अधिकारीयो को बैठक में उपस्थित होने के अनिवार्यतः आदेश
साथ ही समस्त विभागवार अधिकारियों को आदेशित किया जाता है की कार्यपालन यंत्री , म.प्र.पू.क्षेत्र वि.वि.कं.लि.,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, अनुविभागीय अधिकारी,लोक निर्माण,अनुभाग सौंसर अनुविभागीय अधिकारी,लोक स्वाथ्य यांत्रिकी अनुभाग सौंसर,अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन अनुभाग पांढुरना,तहसीलदार , तहसील – पांदुरना । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पांढुरना,खण्ड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल, परियोजना अधिकारी , एकीकृत महिला एवं बाल विकास, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद, खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड, उप निरीक्षक आबकारी,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी,राजस्व निरीक्षक पांदुरना / नांदनवाड़ी , को गोटमार मेला -2023 के आयोजन हेतु बैठक की सूचना खण्ड स्त्रोत समन्वयक , जनपद शिक्षा केन्द्र पांदुरना । वन परिक्षेत्र अधिकारी पांदुरना । पशु चिकित्सा अधिकारी पांदुरना । नगर निरीक्षक , थाना पांदुरना वरीष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पांढुरना। वरीष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, पांदुरना। सचिव कृषि उपज मंडी, पांढुरना बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित होगे।