Advertisment

UP News : गोवंशीय पशु का वध करने वाले चार लोगों को मैनाठेर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
UP News : गोवंशीय पशु का वध करने वाले चार लोगों को मैनाठेर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

UP News मुरादाबाद/संवाददाता सलमान युसूफ :- थाना मैनाठेर क्षेत्र में शुक्रवार को मैनाठेर पुलिस ने चार दिन पहले तीन गोवंशीय पशुओ को वध कर छोड़ दिया गया था खेत मे अवशेष मिलने से पुलिस हरकत में आई और गोकशी करने वाले चार लोगों को मुरादाबाद सम्भल रोड से अवैध तमंचे और गोकशी के औजार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- PWD Vacancy 2024 : चपरासी और क्लर्क के कुल 8800 पदों पर निकली भर्ती आदेवन प्रकिया शुरू

शुक्रवार को मैनाठेर पुलिस ने गोकशी के मामले चार को गिरफ्तार किया है।पूछताछ आरोपियों ने अपना नाम नाज़िम पुत्र मुन्ना हाजी निवासी फत्तेपुर,अजीम पुत्र मुन्ना हाजी निवासी फत्तेपुर ,सईंम पुत्र फाययुम निवासी मुंडी मिलक ,उस्मान निवासी फजल नगर थाना कटघर बताया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि सम्भल क्षेत्र में आवारा गोवंश पशुओ के पिकअप और क्रेटा कार में भर कर लाते थे और सही जगह तलाश कर उनको काट कर उनका मास क्रेटा कार से अच्छे रेट पर दिल्ली ले जाकर बेच दिया देते थे।

आरोपियों ने बताया कि बीते 19 फरवरी को भी हम लोग सम्भल क्षेत्र से तीन आवारा पशुओं को कार में भरकर लालपुर हमीर के जंगलों में ले गए और उनको काटकर क्रेटा कार से उनका मास भरकर दिल्ली ले जाकर बेच दिया।जो पैसा हमे मिलता हम चारों उसकव बंट लेते थे।पुलिस ने चारों आरोपियों ओर एक क्रेटा कार गोकशी से सम्बंधित औजार उनके पास स्व बरामद कर चारो को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़िए :- UP News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख गैंगस्टर ललित कौशिक को दस साल की कैद जानिए क्या है पूरा मामला

गिरफ्तारी करने वाली टीम मैनाठेर इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह उ0नि उमेदसिह चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार हेड कांस्टेबल रिजवान हुसैन कांस्टेबल मनोज पवार कांस्टेबल नितिन कुमार कॉन्स्टेबल राजकुमार कांस्टेबल सौरभ कांस्टेबल फहीम नासिर हुसैन विनीस कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisment
Latest Stories