ग्राम पंचायत डूमर में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न, बाबूलाल पटेल बने उपसरपंच

By Sachin

ग्राम पंचायत डूमर में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न, बाबूलाल पटेल बने उपसरपंच

बनखेड़ी/संवादाता टीकाराम बड़कुर: मध्यप्रदेश में दिनाक 4/10/2024 को तहसील बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम के ग्राम पंचायत डूमर में उपचुनाव संपन्न हुआ पीठाधीन अधिकारी श्री दीपक जी कपाड़िया उपस्तित थे साथ ही ग्राम पंचायत सचिव श्री प्रेमशंकर कुशवाहा और सरपंच पूजा प्रधान और सह सचिव सोनू पटेल की उपस्थिति में उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ.

यह भी पढ़े- सायबर सुरक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौती है- डॉक्टर वरूण कपूर…

image 38
ग्राम पंचायत डूमर में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न, बाबूलाल पटेल बने उपसरपंच 1

जिसमे ग्राम पंचायत डूमर के सभी पंच और सरपंच सहमति से श्री बाबूलाल पटेल को निर्विरोध उपसरपंच चुना। सभी ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत के नए उपसरपंच श्री बाबूलाल पटेल को बधाई दी श्री पटेल ने सबका आभार प्रकट करते हुए सबसे पहले डूमर की प्रसिद्ध मनोकामना पूर्ण करने वाली दुर्गा देवी का आशीर्वाद लिया और श्री पटेल ने बताया कि हमारे ग्राम में सिर्फ एक ही जगह देवी जी की स्थापना 50 साल से एक ही जगह और एक ही स्थान खेड़ापति दरबार में स्थापित होती है यहां प्रत्येक नवरात्रि में दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते है और अपनी मनोकामना पूर्ण होने के बाद भंडारा करवाते है।

यह भी पढ़े- 5 अक्टूबर को “स्वच्छता पखवाड़ा” के दौरान स्कूल मे स्वच्छता एवं पेंटिंग/ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…

खेड़ापति दरबार के नाम से प्रसिद्ध स्थान के पंडित श्री शिवेंद्र जी त्रिवेदी ने बताया कि इस दरबार में हमारे दादा जी ने पूजा प्रारंभ की इसी के बाद हमारे पिताजी और अब में खुद शिवेंद्र त्रिवेदी यहां हर वर्ष नवरात्रि पर्व में देवी की पूजा अर्चना करवाता हूं यहां जो भी व्यक्ति आता है कभी खाली हाथ लौटकर नही गया उसकी मनोकामना पूर्ण ही हुई है साथ देवी के परम भक्त श्री श्याम श्री वास्तव की उपस्तित रहे जो श्री वास्तव जी 9 दिन यहां सेवा करते है

Leave a Comment