Advertisment

ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन

मुरादाबाद/संवाददाता सलमान युसूफ:- पंचायत भवन सभागार में औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ कार्यक्रम के अन्र्तगत जनपद स्तरीय ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का लखनऊ से शुभारम्भ किया गया।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- शराब तस्करी करने वाले व्यापारी के घर छापामारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पंचायत भवन परिसर में इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का सांसद रामपुर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद रामपुर, विधायक शहर, जिलाधिकारी, उद्योगपति आदि द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया।

कार्यक्रम में 10 लाख 23 हजार 537 करोड़ से अधिक की 14,619 से ज्यादा परियोजनाओं का ग्राउंड सेरेमनी कार्यक्रम के अंतर्गत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत प्रदेश के पश्चिमांचल हिस्सो से होगी, उ0प्र0 के सभी जनपद इन परियोजनाओं से लाभान्वित होंगे । उ0प्र0 के पूर्वान्चल हिस्से में 29 प्रतिशत, मध्यान्चल में 14 प्रतिशत, तथा बुन्देलखण्ड में 5 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा।

Advertisment

कार्यक्रम में बताया गया कि जनपद मुरादाबाद में कुल 346 एमओयू हुए जिसका प्रस्तावित निवेश 28182.41 करोड़ है इसके द्वारा जनपद में लगभग 100651 रोजगार सृजित होने का अनुमान है, इसके साथ ही 346 एमओयू में से 191 एमओयू जीबीसी के लिए तैयार है। जनपद मुरादाबाद में एमएसएमई विभाग द्वारा सबसे अधिक एमओयू कराये गये जिसमें 3625 करोड़ मूल्य के 85 एमओयू जीबीसी के लिए तैयार है। हाउसिंग विभाग द्वारा 45 एमओयू कराये गये जिसमें 30 एमओयू रु0 2525.92 करोड मूल्य के जीबीसी के लिए तैया है।

हैण्डलूम विभाग एवं डेयरी विभाग द्वारा 10 एमओयू मूल्य रु0 300 करोड़ एवं 200 करोड़ जीबीसी के लिए तैयार कराये गये है। टूरिज्म विभाग द्वारा 12 एमओयू कराये गये जिसमें से 8 एमओयू मूल्य 290.5 करोड़ के जीबीसी के लिए तैयार कराये गये है। इसके साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा 26एमओयू कराये गये जिसमें से 9 एमओयू मूल्य 9 करोड जीबीसी के लिए तैयार है तथा अन्य विभागों जैसे वन विभाग, यूपीसीडा, टैक्लिकल एजूकेशन, मेडिकल हेल्थ, मत्स्य विभाग, आयुष विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग आदि द्वारा जनपद मुरादाबाद में इन्वेस्टमंट प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एमओयू जीबीसी के लिए तैयार कराये गये हैं।

यह भी पढ़िए :- Patwari Bharti की गड़बड़ी को लेकर फूटा युवाओ का आक्रोश, इंदौर कलेक्टर कार्यालय को घेरा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में किये गये एमओयू को जीबीसी तैयार करने के होने वाले निवेश एवं रोजगार सृजन से जनपद की एक्सपोर्ट हब की छवि में आवश्यक वृद्धि होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 2024 कार्यक्रम में जनपद मुरादाबाद का बड़ा योगदान रहा है। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 12000 से अधिक 13700 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया गया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भी जनपद के 150 उद्योगपतियों द्वरा प्रतिभाग किया गया है, जो कि जनपद के लिये गर्व की बात है।

इस अवसर पर सांसद रामपुर घनश्याम लोधी, विधायक नगर रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र सहित निवेशक उपस्थित थे।

Advertisment
Latest Stories