Saturday, September 30, 2023
Homeबिज़नेसगुलाबी आलू की खेती किसानों के लिए साबित हो सकती है वरदान,...

गुलाबी आलू की खेती किसानों के लिए साबित हो सकती है वरदान, मार्केट में कीमत के साथ बढ़ रही डिमांड, देखें खबर

pink potato cultivation: गुलाबी आलू की खेती किसानों के लिए साबित हो सकती है वरदान, मार्केट में कीमत के साथ बढ़ रही डिमांड, देखें खबर, आजकल मार्केट में गुलाबी आलू की बहुत डिमांड है. इसमें सामान्य आलू की अपेक्षा कार्बोहाइड्रेट और स्ट्राच की मात्रा कम होती है. ये स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. आलू भारतीय रसोई का एक बेहद जरूरी हिस्सा है. कई तरह के स्वादिष्ट पकवानों में आलू का इस्तेमाल किया जाता है. किसान भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. गुलाबी आलू को वैज्ञानिक नाम बड़ा आलू 72 दिया गया है. यह आलू बहुत पौष्टिक होने के साथ-साथ मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड में भी रहता है.

यह भी पढ़े: रेलवे स्टेशन पर स्टार्ट करें यह तगड़ी कमाई वाला बिजनेस, रात-दिन…

गुलाबी आलू की मार्केट में बढ़ रही मांग

Pink Potato : गुलाबी आलू की मार्केट में तगड़ी डिमांड ,खेती कर किसान कमा रहे हैं  बढ़िया मुनाफा

गुलाबी आलू को मार्केट में खूब ख़रीदा जाता जाता है. गुलाबी आलू की मार्केट में बहुत मांग होती है. इसमें सामान्य आलू की अपेक्षा कार्बोहाइड्रेट और स्ट्राच की मात्रा कम होती है. ये स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा इस प्रजाति को लंबे समय तक सुरक्षित स्टोर किया जा सकता है. मार्केट में गुलाबी आलू की मांग होने के चक्कर में इसकी किमत भी अधिक होती है और इससे कमाई भी अच्छी होती है.

गुलाबी आलू की बंपर पैदावार होती है

बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में उत्तर प्रदेश के लाल आलू की धूम

अक्सर आलू की खेती के लिए अच्छी जगह चाहिए. ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में गुलाबी आलू की खेती की जाती है. यह फसल केवल 80 दिनों की होती है. प्रति हेक्टेयर इसकी उत्पादन क्षमता 400 क्विंटल है. वहीं, विशेषज्ञों के मुताबिक पिंक पोटैटो में प्रतिरोधक क्षमता अधिक है. इसलिए इसमें लगने वाले अगेता झुलसा रोग, पिछेती झुलसा रोग, पोटैटो लीफ रोल रोग आदि रोग नहीं लगते हैं. इसमें विषाणुओं के द्वारा पनपने वाले रोग भी नहीं लगते हैं. यह आलू अच्छी पैदावार देता है, इससे अच्छी कमाई की जा सकती है.

यह भी पढ़े: गुजरात की फेमस फू़ड डिश स्प्राउट्स पालक ढोकला बनाए अब घर…

गुलाबी आलू की खासियत

आपकी कमाई में चार चाँद लगा देंगी गुलाबी आलू की खेती, कम समय में कर देंगी  मालामाल, जानिए खेती करने का आसान तरीका - The Baklol - Hindi News

यह आलू गुलाबी होने के कारण यह बहुत आकर्षक दिखती है. इस आलू का रंग गुलाबी होने की वजह से यह अलग ही नजर आता है. गुलाबी आलू अपने रंग और आकार के चलते लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं. बाजार में इस आलू का रेट सामान्य के मुकाबले ज्यादा है. अगर आप अच्छे तरीके से इस आलू की खेती करते हैं तो सिर्फ 80 दिनों में ही अच्छा मुनाफा कमाने की संभावनाएं रखते हैं. यह खेती आपको अच्छा तगड़ा मुनाफा कमा कर दे सकती है. इस गुलाबी आलू की मार्केट में खूब मांग है इसकी कीमत भी अच्छी होती है. इससे आप अच्छी कमाई कर सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular