Advertisment

गुना में देखने को मिला फ़िल्म वाला सीन, सिविल ड्रेस में थाने पहुंचे SP साहब, ताश खेलते मिले पुलिस कर्मी, जाने क्या हुआ

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
गुना में देखने को मिला फ़िल्म वाला सीन, सिविल ड्रेस में थाने पहुंचे SP साहब, ताश खेलते मिले पुलिस कर्मी, जाने क्या हुआ

Guna News : जिस प्रकार से बॉलीवुड फिल्मो में होता है, कोई बड़ा पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में आता है और हवलदार इंस्पेक्टर उन्हें पहचान नहीं पाते है,और गड़बड़ कर बैठते है. ऐसा ही मामला गुना जिले से देखने को मिला है,जहाँ पुलिस थाने में पुलिसकर्मी SP अधिकारी को पहचान नहीं पाए.उसके बाद अधिकारी SP ने पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- आँखों में मिर्ची डालकर गैस एजेंसी संचालक से लाखो रुपये की लूट, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

SP को पहचानते ही उड़ गए होश

गुना में बस हादसे के बाद एसपी विजय खत्री का ट्रांसफर हो गया था.उनकी जगह पर संजीव कुमार सिन्हा की पदस्थापना की गयी.संजीव कुमार सिन्हा थानों के हालचाल जानने के लिए निकले और कैंट थाने पहुँच गए, वह पाया की तीन पुलिसकर्मी ताश खेल रहे है.उनसे पूछने पर उन्होंने रौब दिखाया, जब उन्हें पता चला की ये नए SP साहब है तो उनके तोते उड़ गए।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- जबलपुर चिकित्सा महाविद्यालय के पीजी डॉक्टर्स हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, प्रबंधन ने लगाई सीनियर डॉक्टर्स की ड्यूटी

सिविल ड्रेस में थाने पहुंचे कप्तान साहब

सिविल ड्रेस में होने के कारन एसपी साहब को पुलिसकर्मी पहचान नहीं पाए,एसपी साहब ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह रघुवंशी, आरक्षक गोविन्द रघुवंशी और आरक्षक राहुल सुरोसे को फटकार लगाई और तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया,और सीएसपी को निर्देशित किया की ड्यूटी को लेकर कोई लापरवाही नहीं चलेगी।

Advertisment
Latest Stories