Tuesday, November 28, 2023
Homeहमारा मध्यप्रदेशगुस्साए बुजुर्ग ने क्यों पीटा सरपंच को? आखिर क्या है पूरा मामला!

गुस्साए बुजुर्ग ने क्यों पीटा सरपंच को? आखिर क्या है पूरा मामला!

ये वायरल वीडियो बैतूल का है जहां एक मतदाता ने अपने ही ग्राम के सरपंच की जमकर पिटाई कर दी, मतदाता ने अपने परिजनों का वोटर लिस्ट से अपने परिजनों का नाम काटने से नाराज था जिसके चलते उसे गुस्से पर काबू न रहा और गांव के सरपंच की जमकर पिटाई कर दी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट पहले से जारी कर दी थी। हालांकि, कई स्थानों पर नेताओं और पार्टियों के विवाद के अलावा भी अब वोटर लिस्ट को लेकर विवाद सामने आ रहा है। ऐसा ही एक वीडियो बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है।

गुस्साए बुजुर्ग ने सरपंच को पीट दिया

जहां एक गुस्साए बुजुर्ग ने सरपंच को पीट दिया। सरपंच का नाम मंगेश सरयाम है जो अपने साथियों के साथ बैठे हुए थे, तभी गांव का एक बुजुर्ग जिसका नाम जय सिंह परते है, वह वहां पहुंचा और सरपंच के साथ गाली-गलोज शुरू कर दी ये सब करने के पीछे की वजह थी बुजुर्ग के परिवार के किसी सदस्य का वोटर लिस्ट में नाम न शामिल होना। जब सरपंच ने गाली-गलौज का विरोध जताया तो जय सिंह ने पिटाई कर दी। इस घटना के पीछे बताया जा रहा है कि गांव का सरपंच कांग्रेस समर्थित है और जयसिंह बीजेपी का कार्यकर्ता है।

यह भी पढ़े: भाऊ ने किसे कहा प्रदेश की प्रगति का मजबूत स्तंभ? सब जनसंपर्क पर फोकस बनाये हुए है!

जयसिंह को शक है कि सरपंच ने जान बूझकर उसके परिजनों का नाम कटवाया है

जिससे जयसिंह को शक है कि सरपंच ने जानबूझकर उसके परिजनों का नाम कटवाया है। फिलहाल सरपंच ने इस घटना की शिकायत भैंसदेही थाने में की है। बरहाल पुलिस ने मंगेश की शिकायत पर जयसिंह के खिलाफ भैंसदेही थाने में मामला दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे वोडियो की भी जांच की जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में क्या कार्रवाई हुई है, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular