ग्वालियर बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक दूसरी बस को भी नुकसान

-
-
Published on -

Gwalior News: ग्वालियर बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक दूसरी बस को भी नुकसान। ग्वालियर के बस स्टैंड पर सोमवार रात एक खड़ी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की लपटों ने पास में खड़ी एक और बस को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन उसके चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को वहां से हटा दिया। हालांकि, आग की वजह से दूसरी बस को भी नुकसान पहुंचा। सौभाग्य की बात यह रही कि जिस समय बस में आग लगी, तब उसमें न तो चालक था और न ही यात्री। यह घटना रात 10 बजे की है।

image 125
ग्वालियर बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, जलकर खाक दूसरी बस को भी नुकसान 1

यह भी पढ़े- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सरकार पर साधा निशाना, गरीब-अमीर की जाति बनाने की सलाह

ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड पर अचानक एक बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पास में खड़ी दूसरी बस में भी आग लग गई, लेकिन उसके चालक ने तुरंत बस को वहां से हटाकर आग पर पानी डालकर काबू पाया।

यह भी पढ़े- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बेटे जीशान सिद्दीकी भी थे निशाने पर

माना जा रहा है कि जिस बस में सबसे पहले आग लगी, उसमें थोड़ी ही देर पहले यात्रियों को उतारा गया था। इसके बाद चालक ने बस को खाली स्टैंड पर खड़ा किया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आसमान में काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment