ग्यान वैली को-एड स्कूल के लिए आज का दिन गर्व और खुशी से भरा है। ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे विद्यालय की तीन होनहार बालिकाओं ने कराटे के वोविनम गेम में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये प्रतिभाशाली छात्राएं हैं:
- वानिका पाटीदार (कक्षा 10)
- शिवका पाटीदार (कक्षा 9)
- देवयानी पचोरी (कक्षा 9)
विद्यालय परिवार इन तीनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देता है। यह सफलता न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि विद्यालय के कुशल मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन का भी प्रतीक है।
विद्यालय के चेयरमैन श्री सिद्धनाथ पाटीदार जी, निदेशक श्री हीरेन्द्र पाटीदार जी, और प्राचार्य श्री अमरेन्द्र सिंह गुर्जर जी ने इन बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके साथ ही, विद्यालय की कराटे प्रशिक्षिका सुश्री रुचिता यादव जी को भी उनके उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया, जिनके प्रयासों से यह सफलता संभव हो पाई।
विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
विद्यालय के चेयरमैन श्री सिद्धनाथ पाटीदार जी, निदेशक श्री हीरेन्द्र पाटीदार जी, और प्राचार्य श्री अमरेन्द्र सिंह गुर्जर जी ने बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन जी ने कहा,
“यह सफलता विद्यालय के शैक्षणिक और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता को दर्शाती है। भविष्य में भी हम बच्चों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करते रहेंगे।”