Wednesday, November 29, 2023
Homeराजनीतिगारंटी पर मिलेगी वोट की वारंटी! वोटर्स को लुभाने के लिए राजनैतिक...

गारंटी पर मिलेगी वोट की वारंटी! वोटर्स को लुभाने के लिए राजनैतिक दल घोषणाएं किये जा रहे!

कांग्रेस ने अभी हाल ही में चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए सत्ता में आने के बाद 101 गारंटी पूरी करने का वादा किया है। यदि इनमें से 5 बड़ी फ्रीबीज स्कीम्स भी शामिल है जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी साल में वोट के लिए मुफ्त की रेवड़ियां बांटने को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसके बावजूद वोटर्स को लुभाने के लिए राजनैतिक दल घोषणाएं किये जा रहे है। पांच योजनओं में पहली योजना है नारी सम्मान योजना जिसमे महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे आपको बता दे अब तक 56 लाख महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं। इस हिसाब से सालाना 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज की सीखों कमाओं योजना

हालांकि, हितग्राहियों की संख्या जितनी बढ़ेगी, सरकार पर अतिरिक्त भार भी उतना बढ़ता जाएगा। दूसरी योजना आती है युवा स्वाभिमान योजना जिसमे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1500 से 3000 रुपए तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता 2 साल के लिए दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज जहां सीखों कमाओं योजना युवा के लिए लेकर आये है तो वहीँ कांग्रेस इसके जवाब में अब युवा स्वाभिमान योजना ले आयी है इसी तरह वहीँ शिवराज सरकार की लाड़ली लक्ष्मी योजना के काउंटर में कांग्रेस ने मेरी बिटिया रानी योजना को लागू करने का ऐलान किया है। तो साफ़ तौर पर चुनाव से पहले घोषणाओं का दौर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े: ‘परिवार’ पर कांग्रेस- बीजेपी में झगड़ा क्यों? आइए जानते है क्या है पूरा माजरा!

इंदिरा गृह व किसान ज्योति योजना

नारी सम्मान योजना, युवा स्वाभिमान योजना बाद तीसरी योजना आती है इंदिरा गृह व किसान ज्योति योजना जिसमे 100 यूनिट बिजली माफ होगा और 200 यूनिट तक हाफ और 5 हॉर्स पावर तक बिजली मुफ्त मिलेगी इस योजना से सरकार पर करीब 3500 करोड़ रुपए का भार आएगा। बात करते है चौथी फ्रीबीज स्कीम वो है ,,स्कूली विद्यार्थियों को हर महीने 1500 रुपए तक देने की योजना जिसमे कक्षा 1-8 तक के छात्रों के लिए 500 रुपए, कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए 1000 रुपए और 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 1500 रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: एमपी में 33 साल में कितना बढ़ा BSP का वोट शेयर? चुनाव को लेकर सियासी हलचल हुई तेज!

सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदने की योजना

पांचवी और आखरी फ्रीबीज स्कीम है सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदने की योजना जिसमे दुग्ध सहकारी समितियों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस देने का वादा किया है। कांग्रेस का कहना है की घोषणा पत्र में शामिल योजनाओं को लागू करने पर कितना वित्तीय भार आएगा। इसे कैसे पूरा किया जाएगा, इसका आकलन किया जा चुका है। पुरानी कहावत है, जंग, मोहब्बत और राजनीति में सबकुछ जायज है, लेकिन चुनाव से पहले जनता पर मुफ्त की सौगातें लुटाना कहां तक जायज है, ये जनता अपने वोट सही इस्तेमाल करके बताएगी।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular