Hazari Lemon Cultivation: हजारी निम्बू की खेती शुरू करें वो भी कम लागत में और कमाए लाखों का मुनाफा, जाने खेती का तरीका, हजारी निम्बू किसानों को बेहतर मुनाफा देते हैं. क्योंकि किसान अधिकांश गेहूं मक्के व अन्य प्रकार की दलहन की खेती करते हैं, परंतु किसानों को उनके मेहनत के अनुकूल मुनाफा नहीं हो पाता है. जिससे किसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते किसान इसकी खेती नहीं करते है, लेकिन इसकी खेती किसानों को कम समय में मालामाल कर देती है.
किसान हजारी निम्बू की खेती से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा

हजारी निम्बू की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. आमतौर पर किसान कागजी नींबू की खेती करते हैं, जिसका मार्केट में डिमांड तो है परंतु किसान को उतना बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता है. हालांकि मार्केट में हजारी निंबू की अगर बात करें, तो यह सबसे अधिक डिमांड वाले नींबू होते हैं, जो अन्य नींबू की मुकाबला इसका कलर नारंगी की जैसा होता है. इस निम्बू से किसान मार्केट में अच्छा पैसा कमा सकते है. इनकी मार्केट में डिमांड भी अच्छी होती है.
यह भी पढ़े: किसी कोहिनूर हिरे से कम नहीं है जसप्रीत बुमराह की बीवी, तस्वीरें देख ललचाने लगता है मन
हजारी निम्बू की खासियत

हजारी निम्बू में बहुत सारी खासियत होती है। साथ ही इस नींबू की खासियत यह है कि अन्य नींबू के मुकाबले यह नींबू खट्टा होता है. जिसको लेकर इस हजारी नींबू की डिमांड मार्केट में अधिक है. लोग इस हजारी नींबू को चाय से लेकर अचार बनाने तक में उपयोग. इस लिए लोग इस नींबू को अधिक पसंद करते है। जिसके चलते इस हजारी निम्बू की मार्केट में खूब डिमांड होती है।
हजारी निम्बू के लिए खेत कैसे तैयार करना है

हजारी निम्बू की खेती के लिए खेत को तैयार किया जाता है. किसान नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर पूरी तरह क्षेत्र को तैयार कर लें. जिसके बाद जिस जगह पर किसान हजारी नींबू के पौधे लगाएं उस जगह पर करीब 1 फीट गड्ढा कर दें और उसमें पानी डालकर छोड़ दें. जिसके बाद किसान पौधा लगाते समय उस गड्ढे में देखें, अगर नहीं है तो पौधे को डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर पौधे के चारों ओर से घेरकर एक गोल कियारी बना दें. अब इन कियारियों में पानी डालें और अब उसे छोड़ दे. इस तरह से हजारी निम्बू के लिए खेत तैयार किया जाता है.
हजारी निम्बू की खेती करने से पूर्व दे इन बातों पर खास ध्यान
अगर आप भी हजारी निम्बू की खेती करना चाहते है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा, जैसे पानी अधिक ना हो और पौधे लगाने के उपरांत कुछ दिनों तक उस पर ध्यान दें. क्यों की कुछ पौधा सही से नहीं लगने के कारण मुरझाने लगता है. उस पौधे को पानी अधिक मात्रा में देना अति आवश्यक होता है. इस तरह से अगर आप हजारी निम्बू की खेती करते है तो आपको तगड़े से तगड़ा मुनाफा होना तय है.