Wednesday, November 29, 2023
Homeखाना-खजानाहल्की-फुल्की भूख के लिए ट्राई करें बेहद आसानी से तैयार होने वाला...

हल्की-फुल्की भूख के लिए ट्राई करें बेहद आसानी से तैयार होने वाला वेज चीज सैन्डविच, जाने इसे बनाने की रेसिपी

हल्की-फुल्की भूख के लिए ट्राई करें बेहद आसानी से तैयार होने वाला वेज चीज सैन्डविच, जाने इसे बनाने की रेसिपी, छुट्टियों के समय नाश्ते में परोसने के लिये आज हम बनाने जा रहे हैं वेज चीज सैन्डविच. ये बहुत ही स्वादिष्ट हैं और वीकेंड की हल्की फुल्की भूक के लिये काफी हैं. इन्हें बनाना बहुत ही आसान है और ये बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आते हैं. तो आप भी इस आसान विधि के साथ वेज चीज सैन्डविच बनाएं और अपने परिवर के साथ इन छिट्टियों में इन सैन्डविच के स्वाद का आनंद लें. आइए इसे बनाने की बेहद आसान सी रेसिपी आपको बताते है.

यह भी पढ़े: इस Hero की बाइक ने छुड़ाए सबके पसीने, तगड़े फीचर्स और शानदार लुक ने बनाया सबको दीवाना, देखें माइलेज

वेज चीज़ सेन्डविच के लिये आवश्यक सामग्री

Vegetable Sandwich - Grilled Vegetable Cheese sandwich - Kids Lunch Box  idea - YouTube

बेसन – 1 कप (120 ग्राम)
मैदा – 6 बड़े चम्मच (50 ग्राम)
लाल मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच
ब्रैड – 4 स्लाइस
पिज़्ज़ा सॉस – 1 बड़े चम्मच
हरी चटनी – 1 बड़े चम्मच
शिमला मिर्च – 2 बड़े चम्मच, बारीक कटी हुई
चीज़
नमक आवश्यकतानुसार

यह भी पढ़े: किस्मत का बंद पड़ा ताला खोलेगा यह 2 रूपए का पुराना नोट, जाने कैसे मिलेंगे इससे लाखों रूपए

वेज चीज़ सेन्डविच बनाने की बेहद आसान सी रेसिपी

Healthy Cheese Veg Sandwich Recipe | Multigrain Bread - Truweight

सैन्डविच बनाना बहुत आसान होता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में 1 कप बेसन और 6 बड़े चम्मच मैदा डाल कर इसमें थोड़ा पानी डाल कर स्मूद घोल बनाएं. पोरिंग कंसिस्टेंसी वाला घोल बनने पर इसमें 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा कम नमक, 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च और 1-2 बड़े चम्मच हरा धनिया डालिये. इन्हें अच्छे से मिलाएं, बैटर बनकर तैयार हो जाएगा. तवे को लो फ्लेम पर गरम कीजिये. इस पर थोड़ा मक्खन डाल कर तवे पर फैलाएं. अब एक ब्रेड की स्लाइस को बैटर में डिप करके कोट कीजिये. इसे तवे पर डाल कर दूसरी स्लाइस भी इसी तरह कोट करके तवे पर डालिये. तवे को ढक कर लो-मीडियम फ्लेम पर 3 मिनट इन्हें सेकिये. अब जब यह अच्छे से सिक जाते है.

Cheese Grilled Vegetable Sandwich Recipe: How to Make Cheese Grilled  Vegetable Sandwich Recipe - bigbasket Cookbook| bigbasket.com

इसके बाद जब यह सिक जाता है तब समय पूरा होने पर इनके ऊपर मक्खन लगा कर इन्हें पलट कर एक स्लाइस पर पिज्जा सॉस और एक स्लाइस पर टोमेटो सॉस या हरी चटनी डाल कर फैलाएं. फिर पिज्जा सॉस लगी स्लाइस पर बारीक कटी हुई शिमला मिर्च डाल कर फैलाएं. फिर शिमला मिर्च डली स्लाइस पर चीज स्लाइस डाल कर दूसरी ब्रेड स्लाइस से इसे ढक दीजिये. सैन्डविच को बीच में करके हल्का प्रेस करके दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक ढक कर सेकिये. फिर इसे उतार कर बाकी सैन्डविच भी इसी तरह सेक लीजिये. इस तरह वेज चीज सैन्डविच बनकर तैयार हो जाएँगे. इन्हें अपने हिसाब के हिस्सों में काट कर रखें इस तरह अब सैन्डविच बनकर तैयार हैं अब आप इन्हे खाकर इसका मजा ले सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular