Harda News: नेता प्रतिपक्ष की मांग पर सफाई अभियान हुआ तेज,अमर रोचलानी की पहल से बनी कार्ययोजना, शहर में साफ-सफाई के प्रयास तेज

By Ankush Baraskar

Harda News: नेता प्रतिपक्ष की मांग पर सफाई अभियान हुआ तेज,अमर रोचलानी की पहल से बनी कार्ययोजना, शहर में साफ-सफाई के प्रयास तेज

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- नगर पालिका परिषद हरदा में सफाई व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल की गई है। लगातार मिल रही शिकायतों के समाधान हेतु शहर की स्वच्छता के लिए नेता प्रतिपक्ष की मांग पर तैयार हुई विशेष कार्ययोजना। नेता प्रतिपक्ष श्री अमर रोचलानी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया से चर्चा के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई गई। इस योजना के तहत अध्यक्ष ने सफाई प्रभारी किरण राठौड़ एवं उपेंद्र कलोसिया को विशेष जिम्मेदारी दी और निर्देश दिए कि एक टीम बनाकर हर वार्ड की नालियों की सफाई व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: कुशल प्रशासक और सरल व्यक्तित्व के धनी राजकुमार इवनाती होगे तीसरी बार पांढुरना नपा के सीएमओ

विशेष सफाई अभियान दिनांक 02-12-2024 से 03-01-2025 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक निम्नलिखित वार्डों में सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है: वार्ड क्रमांक- 01, 03, 04, 08, 11, 12, 21, 09, 10, 22, 23, 26, 19। आज वार्ड क्रमांक 20 (स्वामी विवेकानंद वार्ड) में सफाई कार्य किया गया। इस वार्ड के दरोगा शहजाद खान के मार्गदर्शन में सफाई कार्य सुलझे और व्यवस्थित तरीके से पूरा किया गया। यह अभियान नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

यह भी पढ़िए :- Kia की 11 सीटर MPV लॉन्च, स्टैंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ, जानें कीमत

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया और नेता प्रतिपक्ष श्री अमर रोचलानी ने नागरिकों से अपील की है कि जिन नालियों के ऊपर पक्का निर्माण किया गया है या फर्शियां रखी गई हैं, उन्हें हटाएं एवं लोहे की जालियां लगाएं, ताकि नालियों की सफाई सुचारू रूप से हो सके और गंदगी जमा न हो। नगर पालिका अध्यक्ष की इस पहल और नगर पालिका कर्मचारियों की तत्परता के लिए हम सभी वार्ड वासियों की ओर से हार्दिक बधाई। सफाई अभियान को पूरे शहर में प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहे।