Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा:- भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ राधाकृष्ण के जन्मदिन पर आज बालागाँव सहित क्षेत्र की हरसरकारी प्रायवेट,स्कूल और आगनबाड़ीयो में टीचर्सडे मनाया गया.भारत की संस्कृति और धरोहर में ये मिलता हैं की हर गुरु ने अपने शिष्यों को अंदर से और बाहर से संवारने के लिए अपने ज्ञान का खजाना उन पर लुटा के अपने शिष्यों स्टूडेंट के अंदर एक नेक इंसान का वजूद पैदा करके उसे अज्ञानता से बाहर निकाल उनके अंदर सेवाभाव जगाते हैं।
यह भी पढ़िए :- Mousam Update: बारिश का आंकड़ा पहुंचा सामान्य वर्षा के सीमा के करीब, इन क्षेत्रो में फिर कड़कड़ायेगे बादल
जो ज्ञान का प्रकाश नज़र आ रहा हैं ये सब हमारे उस्तादों,गुरुओ की मेहनत का नतीजा हैं क्योंकि पढ़ लिखकर ही इंसान अपने अंदर आदर,सत्कार,त्याग,बलिदान,हमदर्दी और सेवाभाव के प्रकाश को समाहित करता हैं और उसकी रहबरी और मार्गदर्शक वो गुरु बनते हैं जो निस्वार्थ भाव से अपने ज्ञान के सागर को अपने शिष्यों पर बरसा देते हैं लेकिन आज के परिवेश में गुरु और शिक्षा बिकाऊ लगने लगे हैं प्राइवेट स्कूलों में खुले आम आम आदमी की जेब पर शिक्षा के नाम पर डांका डाला जा रहा हैं.
यह भी पढ़िए :- बच्चो की मनपसंद इस चीज की खेती बना देगी करोड़पती, बाजार में पहुंचते ही टूट पड़ते है व्यापारी
आज के स्कूलों और गुरुओ ने तो शिक्षा के मायने ही बदल दिए यही वजह से की स्कूल,कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी ये स्टूडेंट गलत तरीको और गलत रास्तो को अख्तियार करके उस पर चल पड़ते हैं क्योंकि गुरुओ ने अपनी ज़िम्मेदारी नही समझी उनके अंदर के इंसान को संवारने की कोशिश नही की और उनका सही मार्गदर्शन करके उनको प्रेरित नही किया
Also Read:-
Harda News: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
Harda News: वैश्य समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज, बैठक में उपस्थित रहेंगे प्रदेश ओर संभाग के पदाधिकारी
Harda News: भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला सम्पन्न