Harda News/संवाददाता मदन गौर:– आज जिला कांग्रेस कमेटी हरदा ने किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। यह रैली सोयाबीन की फसल के दाम 6000 रुपए प्रति क्विंटल की मांग को लेकर निकाली गई थी। इसमे कांग्रेस के किसान भी भारी संख्या मे शामिल रहें । रैली के दौरान किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के साथ हरदा शहर के प्रमुख मार्गों पर मार्च किया और अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। किसानों के इस प्रदर्शन का स्वागत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें फूलों की वर्षा से सम्मानित किया और पानी के पॉउच का वितरण किया ताकि किसानों को रैली के दौरान राहत मिल सके।
यह भी पढ़िए :- Harda News: ट्रैक्टरों पर तिरंगे झंडे और अपनी मांगों को लेकर बैनर लगाकर गर्मजोशी से लगाए नारे दिया ज्ञापन
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी पार्टी किसानों की कठिनाइयों और उनकी मांगों के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। आज की रैली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हम सभी मिलकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा हम 6000 रुपए प्रति क्विंटल के दाम की मांग का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इसे शीघ्र लागू किया जाएगा।” इस दौरान कांग्रेस जनों ने किसानों के साथ सोयाबीन 6000 के नारे भी लगाएं।
यह भी पढ़िए :- Mousam Update: तेज गरज-चमक के साथ इन जिलों में बरसेगे मेघा,IMD ने जारी किया अलर्ट
इस दौरान हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने, हेमंत टाले, रामदीन पटेल, कैलाश पटेल, आमिर पटेल, आदित्य गार्गव, गोविंद व्यास, अमर रोचलानी, डॉ पंजाबी, सूरज सिंह राजपूत, राकेश सुरमा, रमेश सोनकर, रामपाल सिंह राजपूत, अनिल विश्नोई, धर्मेन्द्र चौहान, गोरेलाल सीसोदिया, सत्यनारायण राजपूत, मस्तू राजपूत, बलराम राजपूत, अशोक पटेल, संजय अग्रवाल, अजय सिंह राजपूत, योगेश चौहान, एडवोकेट शेख असफ़ाक, दीपचन्द गीला, जावेद पटेल, प्रह्लाद जाट, सतीश राजपूत, नवल बघेल, रूपेश पटेल, लोकेश कलमे, विशाल बघेल, संजय पांडेय सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहें।