Harda News: जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व अजय शाह जी को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने दी नम आंखो से श्रद्धांजलि

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व अजय शाह जी को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने दी नम आंखो से श्रद्धांजलि

Harda News/संवाददाता मदन गौर: मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के पूज्य पिताजी स्व अजय शाह जी के दुःखद देहांत हो जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा मे स्व अजय शाह के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हे नमन किया गया।

यह भी पढ़िए:- Harda News: किसानों, आमजनों के हित मे ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि हम सब के मार्गदर्शक, आदरणीय अजय शाह जी एक निर्भीक और वैचारिक योद्धा थे, अकाट्य तर्कों के साथ मज़बूती से अपना पक्ष रखने में उन्हें महारथ हांसिल थी। कांग्रेस नेताओं ने अजय शाह के जीवन एवं व्यक्तित्व पर चर्चा कर उन्हे याद किया ।

यह भी पढ़िए :- Seoni News: अतिथि शिक्षक हड़ताल पर अपनी मांगो के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इस दौरान आदित्य गार्गव, गोविंद व्यास, गगन अग्रवाल, अमर रोचलानी, कैलाश चतुर्वेदी, संतोष पुरोहित, संजय दिशोरे, रामपाल सिंह राजपूत, रामअवतार गहलोत, रूपेश पटेल, अजय सिंह राजपूत, हरिशंकर यादव, सतीश राजपूत, ज्ञानदास गुर्जर, नवल सिंह राजपूत, अनिल महेरिया, प्रणय तिवारी, कमल बास्ट, रामभरोस गोल्या सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।

Also Read:-

Harda News: किसानों, आमजनों के हित मे ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

Seoni News: अतिथि शिक्षक हड़ताल पर अपनी मांगो के लिए जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Harda News: भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला सम्पन्न

Harda News: माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल दे रहे है,वे उन्हें मोबाइल नही बीमारी दे रहे है – मुनि श्री वीरसागर महाराज

Harda News: माता पिता अपने बच्चो को मोबाइल दे रहे है,वे उन्हें मोबाइल नही बीमारी दे रहे है – मुनि श्री वीरसागर महाराज




You Might Also Like

Leave a Comment