Harda News: मुकेश राजपूत विधायक प्रतिनिधि किऐ नियुक्त

By Pradesh Tak

Harda News: मुकेश राजपूत विधायक प्रतिनिधि किऐ नियुक्त

Harda News: हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा युवा कांग्रेस नेता मुकेश राजपूत को कृषि विभाग खिरकिया में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। मुकेश राजपूत कृषि विभाग खिरकिया के समस्त शासकीय कार्यक्रमों/बैठकों में हरदा विधायक का प्रतिनिधित्व करेगें।

यह भी पढ़िए :- MPPSC 2024: सीधे इंटरव्यू पर मिल रही सरकारी नौकरी! बिना परीक्षा 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन

उक्त नियुक्ति पत्र हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने कार्यालय पर एक सादे समारोह के दौरान सौंपा गया। इस दौरान राकेश सूरमा, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, आनंद घटेला, भूपेश बाबल, मायाराम मीणा, रघुवीर राजपूत उपस्थित थे।

Leave a Comment