प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर 16 दिसम्बर को प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा मे पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमे कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहीरवार ने विधानसभा घेराव की विस्तृत जानकारी दी।
यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: शिवलोक में शिवजी और हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन
Harda News/संवाददाता मदन गौर: सड़क से सदन तक संघर्ष का शंखनाद सत्ता को नींद से जगाने विपक्ष का आगाज ना हुई किसानों की आय दोगुनी ना बना खेती लाभ का धंधा, किसानों पर वार पर वार, याही है भाजपा सरकार ?
महिलाओं का शोषण और बलात्कार, यही है भाजपा सरकार
ना युवाओं को नौकरी ना रोजगार, यही हे भाजपा सरकार?
दलित आदिवासियों पर अत्याचार, यही हैं भाजपा सरकार ?
प्रदेश बना अपराधियों की शरण स्थली, यही है भाजपा सरकार- प्रदीप अहीरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के निर्देश पर प्रदेश की 4-जी यानि चार बार की फर्जी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने और सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव आगामी 16 दिसंबर 2024 को राजधानी भोपाल में व्यापक स्तर पर रखा गया हैं। जिसमें प्रदेश भर से बरिष्ठ नेताओं सहित करीब 50 हजार हो अधिक कांगेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना हैं।
हरदा प्रभारी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देश पर हरदा जिले हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता विधानसभा घेराव मे शामिल होंगे।हरदा विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता झूठे वादे किए, किसानों के साथ छल किया युवाओं को रोजगार नहीं दिया, झूठी भाजपा सरकार के विरोध मे हरदा विधानसभा से सभी कार्यकर्ता घेराव मे शामिल होंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठायेंगे ।
जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने बताया की हरदा जिले के सभी ब्लाकों से सैकड़ों की संख्या मे लगभग 200 गाड़ियों के काफिले के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जोश के साथ भोपाल जाएंगे और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आपनी आवाज बुलंद करेंगे।सड़क से सदन तक संपर्घ का शंखनाद सत्ता को नींद से जगाने विपक्ष का आगाज
कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आगाज 16 दिसम्बर को इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उस दिन से मप्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है और भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर जनता के हक और अधिकारों पर डांका डाल रही है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं, न बच्चियों, न किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जा रहा है, न युवाओं के भविष्य पर। दलितों और आदिवासियों के साथ हो रहे दमनकारी अत्याचार और लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को तार-तार करने की भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक संषर्घ का शंखनाद कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है जो विपक्ष के माध्यम से सरकार को नींद से जगाने का आगाज है।जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने 16 दिसंबर को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव
यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: शिवलोक में शिवजी और हनुमानजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन
प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब और मध्यमवर्गीय तबका हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। चाहे बच्चों की शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या उनके भविष्य की बात हो प्रदेश की भाजपा सरकार उनके भविष्य को बर्बाद करने पर आमादा है। वहीं महिलाओं को 3000 से बढ़ाकर मुख्यमंत्री द्वारा 5000 रूपये देने की बात हो, उनके सम्मान और सुरक्षा की बात हो, किसानों को धान के 3100 रूपयें और गेहूं के 2700 रूपये समर्थन मूल्य की बात हो, 450 रूपये का गैस सिलेण्डर दने की बात हो, युवाओं की शिक्षा, नौकरी और रोजगार की बात हो, प्रदेश में व्यापक स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की बात हो, कर्मचारियों के साथ हो रहे छल-कपट की बात हो, प्रदेश में व्याप्त बेहताशा महंगाई की बात हो या लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात हो। जनहित के मुद्दों को लेकर जनता की आवाज को बुलंद करने कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के आव्हान पर प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव करने जा रही है। घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल होकर सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी और भाजपा को नींद से जगाने का काम करेगी, ताकि सरकार जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए बाध्य हो सकेइस दौरान सभी जनप्रतिनिधि, ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें ।