Harda News: झंडावंदन, फल वितरण कर पदाधिकारियों ने मनाया युवा कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: झंडावंदन, फल वितरण कर पदाधिकारियों ने मनाया युवा कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस

Harda News/संवाददाता मदन गौर: भारतीय युवा कांग्रेस का 64 वाँ स्थापना 9 अगस्त को युवक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय मे मनाया ।

यह भी पढ़िए :- Harda News: जिला कांग्रेस ने किया सर्व आदिवासी समाज की रैली का स्वागत

युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय सिंह राजपूत ने बताया कि आज ही के दिन 1960 में युवा कांग्रेस संगठन की नींव रखी गई थी। आज स्थापना दिवस पर प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया। एवं पदाधिकारियों को त्याग, न्याय शांति समृद्धि सत्य के रास्ते पर द्वेष मुक्त समाज एवं सामाजिक कुरुतुओं को दूर करने सहित साक्षरता लाने की शपथ दिलाई गई। एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शित करते हुए महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिवीरों का भी स्मरण करें जिन्होंने बलिवेदी पर चढ़कर हमें स्वतंत्रता दिलवाई और शहीद हुए इसके पश्चात पदाधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय हरदा मे जाकर मरीजों को फल वितरित किए गए।

यह भी पढ़िए :- Harda News: नेशनल हाईवे 47 बना मौत और मुसीबत का हाईवे – गगन अग्रवाल

इस दौरान जिलाध्यक्ष ओम पटेल, विधायक डॉ रामकीशोर दोगने, योगेश चौहान, अहद खान, अमर रोचलानी, आनन्द पटेल, गोविन्द व्यास, रामपाल सिंह, गगन अग्रवाल, राकेश सुरमा, सतीश राजपूत, धर्मेन्द्र शिंदे, प्रियेश चौहान, रमेश सोनकर, हरिमोहन शर्मा, नवल सिंह, रूपेश पटेल, दिनेश मालवीय, मुकेश कलवानिया, एडवोकेट शेख असफाक, पूनम पटेल, गणेश मार्सकोले, रामदास उइके, गुरुदयाल सरपंच, दलित सिंह उइके सहित अन्य कांग्रेस जन एवं आदिवासी जन उपस्थित रहें

You Might Also Like

Leave a Comment