Advertisment

Harda: उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश, बैंक मैनेजरों को कारण बताओ नोटिस जारी

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Harda: उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश, बैंक मैनेजरों को कारण बताओ नोटिस जारी

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा :- जिला के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया व बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक मैनेजरों को उपभोक्ता आयोग हरदा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। क्योंकि इन बैंक मैनेजरों द्वारा जिला उपभोक्ता आयोग व राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा दिये गये आदेशों का पालन नहीं किया गया। यह नोटिस उपभोक्ता आयोग के मान. अध्यक्ष/न्यायाधीश श्री जे.पी. सिंह व मान. सदस्य श्रीमती अंजली जैन द्वारा दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- सुप्रीम कोर्ट का ED को लेकर बड़ा बयान, समन को लेकर कह दी ये बड़ी बात

एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 धारा 72(1) के अंतर्गत मान. जिला आयोग व मान. राज्य आयोग के आदेशों का पालन नहीं करने पर 3 वर्ष के कारावास व 1 लाख रू. के दंड का प्रावधान है। किसानों ने अपनी फसल बीमा राशि के लिए उपभोक्ता आयोग हरदा में प्रकरण दर्ज किया था.

जिसका निराकरण किसानों के पक्ष में किया गया तथा संबंधित बैंकों को किसानों की फसल बीमा राशि ब्याज साहित प्रदान करने के आदेश दिये गये। बैंकों ने मान. जिला आयोग के आदेश के विरूद्ध मान. राज्य आयोग में अपील की थी, जो कि खारिज कर दी गई, इसके बावजूद बैंक मैनेजरों द्वारा किसानों की बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया।

यह भी पढ़िए :- Susner : खुशियों की दास्ताँ ! दिव्यांग गिरधारीलाल को एडिप योजना में मिली मोटराईज्ड ट्रायसिकल

अब मान. आयोग की ओर से इन सभी बैंक मैनेजरों को 29 फरवरी को मान. आयोग में उपस्थित होकर आयोग के आदेश का पालन नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा अन्यथा मान. आयोग द्वारा उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम 2019 की धारा 72(1) के सभी बैंक मैनेजरों के विरूद्ध 3 वर्ष के कारावास व 1 लाख रू. जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी।

Advertisment
Latest Stories