Harda News: बैंकों द्वारा किसानों के खातों को होल्ड लगा कर अवैध तरीके से पैसे काटने पर किसान कांग्रेस ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर से की शिकायत

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: बैंकों द्वारा किसानों के खातों को होल्ड लगा कर अवैध तरीके से पैसे काटने पर किसान कांग्रेस ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर से की शिकायत

Harda News/संवाददाता मदन गौर :- जिले में किसानों के बैंक खाते किस नियम के तहत होल्ड किए जा रहे हैं और कौन से नियम के तहत किसानों के खातों से बैंक किसानों का पैसा अन्य विभागों को किसान की सहमति लिए बगैर अन्य कंपनी को पैसे दे रही है, जिले का किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। एक तो किसानों को मूंग का भुगतान 2 माह में दिया गया, किसानों को बैंकों का डिफाल्टर ब्याज भी देना पढ़ रहा है, ऊपर से किसानों के बैंक खातों से बिजली कंपनी को किसानों की बगैर सहमति बैंक सीधा पैसा दे रहा है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने पूर्व मंत्री कमल पटेल को सदस्यता दिलाकर जिले में अभियान की शुरुआत

ये किस नियम में आता है ? किसान कांग्रेस यह नहीं कह रही है, कि किसानों से बिजली कंपनी या अन्य वसूली नहीं की जाए, किसान पैसा जमा करने के लिए तैयार है। लेकिन किसान को बताया तो जाए कि उससे इतनी मोटी रकम कैसे वसूली जा रही है। बिजली कंपनी किसानों से पेनाल्टी लगाकर वसूली कर रही है, इसका जिम्मेदार किसान नहीं है। अगर समय पर मूंग का पैसा मिल जाता तो किसान पैसा समय पर जमा कर देता। ये वसूली का तरीका गलत है।

किसान कांग्रेस आपसे इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है, कि जिन किसानों के खातों में होल्ड लगाया है, उसे तत्काल हटाया जाए और जो वसूली किसानों से बगैर सहमति की गई है वो राशि किसानों को वापस लौटाई जाए। बिजली कंपनी के पास वसूली के और भी तरीके हैं, अगर कोई किसान बिल जमा नहीं करता तो उसके ट्रांसफार्मर बन्द कर दिए जाए या उनके कनेक्शन काट दिए जाए। परन्तु किसानों से तानाशाही वसूली बन्द की जाए।

बिजली विभाग वाले किसानों की जमीन की खसरा खतौनी पर भी बिजली का बकाया रुपया 12 नंबर कालम में दर्ज करा रहे हैं, जिससे किसानों की सिबिल भी खराब हो रही है एवं जिन बैंको में किसान क्रेडिट कार्ड बने हुए हैं, वो बैंक उनके के.सी.सी. रिनेवल नहीं कर रहे हैं, बैंक मैनेजर किसानों से कह रहे, कि पहले ये जो नहर या बिजली विभाग की राशि खसरे पर चढ़ी हुई है, इसे हटवा कर खसरा लेकर आऐं, किसान बैंकों के चक्कर लगा रहा है बिजली विभाग भी मनमाने बिल किसानों को किसानों और गरीबों को दे रहा है।

यह भी पढ़िए :- Petrol Diesel Price: हर दिन घट रहे कच्चे तेल के दाम! आखिर कब आएगी पेट्रोल-डीजल में गिरावट

किसान कांग्रेस ने कहाँ की उपरोक्त विषय पर तत्काल संज्ञान लें एवं किसानों के हित को ध्यान में रखकर ऐसी वसूली रोकी जाए, किसान पैसा जमा करने के लिए तैयार है। उचित बिल किसानों को दें और उसके बाद किसान बिल जमा नहीं करता है तो विभाग उसकी बिजली सप्लाई बन्द कर दे, जब तक किसान पैसा जमा नहीं करे। परन्तु ऐसी वसूली नहीं की जाए, इसका तो यही मतलब है कि किसानों का पैसा बैंक में भी सुरक्षित नहीं है।

Also Read:-

Harda News: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

Harda News: वैश्य समाज की महत्वपूर्ण बैठक आज, बैठक में उपस्थित रहेंगे प्रदेश ओर संभाग के पदाधिकारी

Harda News: जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व अजय शाह जी को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने दी नम आंखो से श्रद्धांजलि

Harda News: किसानों, आमजनों के हित मे ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

Harda News: भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त संयुक्त मोर्चा की कार्यशाला सम्पन्न

You Might Also Like

Leave a Comment