Harda News: जल भराव से खराब होने वाली फसल का व्यक्तिगत बीमा क्लेम कर सकते है किसान

By Ankush Baraskar

Harda News: जल भराव से खराब होने वाली फसल का व्यक्तिगत बीमा क्लेम कर सकते है किसान

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जिनकी खरीफ फसल अधिक वर्षा होने से जल भराव के कारण खराब हो चुकी है वे कृषि विभाग व बीमा कंपनी को व्यक्तिगत आवेदन देकर अपनी फसल नुकसानी का बीमा क्लेम कर सकते है।

यह भी पढ़िए :- Harda News: बालागांव में 114 वर्षो से मना रहे गुरू गजानंद बाबा की पुण्यतिथि बालागांव चौधरी परिवार

अधिवक्ता दिनेश यादव ने बताया कि वर्षा के कारण किसानों के खेतों में जो नदी, नाले के किनारे हो या रेला हो या डबराई जमीन में जलभराव होने के कारण फसल खराब हो जाती है ऐसे किसान भले पूरे गांव की फसल अच्छी है, एक किसान भी व्यक्तिगत आवेदन बैंक प्रबंधक जहां उसका के.सी.सी. खाता है एवं कृषि विभाग, खरीफ वर्ष 2024 के लिए किसान के जिले में अनुबंधित बीमा कंपनी एवं तहसीलदार को आवेदन में बीमा प्रीमियम राशि, कृषि भूमि का रकबा, के.सी.सी. खाता नंबर की जानकारी के साथ 72 घण्टे के अन्दर आवेदन देकर व्यक्तिगत बीमा क्लेम कर सकता है।

ऐसे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार 15 दिन में सर्वे व बीमा क्लेम राशि का निर्धारण कर 21 दिन में किसान को भुगतान किया जाता है। इस प्रकार के आवेदन देने वाले किसानों का किसी भी बैंक या सहकारी समिति में फसल बीमा प्रीमियम की राशि ऋणी या अऋणी कृषक के रूप में जमा होना जरूरी है, इस प्रकार के आवेदनों में किसानों को दो सावधानी अत्यन्त आवश्यक है –

यह भी पढ़िए :- Harda News: भारतीय मजदूर संघ के निर्वाचन हुए संपन्न, मुकेश बने जिलाध्यक्ष

(1) आवेदन दिनांक के 72 घण्टे के अन्दर जल भराव से फसल खराब होना दर्शाना चाहिए, (2) व्यक्तिगत क्षतिपूर्ति फसल बीमा क्लेम के अंतर्गत फसल खराब होने का कारण जल भराव ही लिखना चाहिए। वर्तमान में जिन किसानों की भी सोयाबीन या अन्य खरीफ फसल खराब हुई है वे सभी किसान राजस्व विभाग के सर्वे की चिन्ता किये बगैर व्यक्तिगत सूचना देकर बीमा क्लेम कर सकते है । किसानों को साक्ष्य के रूप में अपनी कृषि भूमि में जल भराव व फसल खराब होने के फोटो भी आवेदन के साथ देना चाहिए तथा ग्राम पंचायत से पंचनामा भी बनवा सकते हैं।

Also Read:-

MP News:शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों बनने का आज है लास्ट मौका आज तक ही कर सकेंगे स्कूल का चयन

Harda News: सोयाबीन भाव 6000 हजार को लेकर विशाल जनआक्रोश रैली

Harda News: बैंकों द्वारा किसानों के खातों को होल्ड लगा कर अवैध तरीके से पैसे काटने पर किसान कांग्रेस ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर से की शिकायत

Harda News: भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने पूर्व मंत्री कमल पटेल को सदस्यता दिलाकर जिले में अभियान की शुरुआत
Harda News: बालागाँव सहित क्षेत्र की हर स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया छात्राओं ने शिक्षकों का किया सम्मान

Leave a Comment