Harda News/संवाददाता मदन गौर :- गौर छात्रावास मैं सुबह से ही गौर समाज के सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु एकत्रित होकर गौर समाज की जिला धरोहर पर पहुंचकर 78 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर एवं सरस्वती माता पूजा अर्चना के बाद माल्यार्पण किया और राष्ट्रीय गीत का गायन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी गौर समाज की इमारत पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी पर्व चाहे कोई सा भी हो वह केवल समाज में खुशियां बढ़ाने के लिए आता है.
यह भी पढ़िए :- एक नई पतली दुनिया में Apple का बड़ा कदम iPhone 17 जाने क्या होगी इसकी खासियत
हमारा यह दायित्व है कि हम हमारे देश के दोनों राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस एवं गणतंत्र दिवस प्रवीण को आपसी सद्भावना भाईचारे तथा हर्षोल्लास के साथ बनाएं और आपस में खुशियां बांटे पर्वों के उल्लास में यह न भूले कि हमारे एक गलत कदम से समाज में रहने वाले दूसरे व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे इसलिए सभी की भावनाओं के अनुरूप प्रभु का आनंद लें और समाज में खुशियां बांटे यह बात अपने उद्बोधन में बुंदेलखंडी क्षत्रिय कुर्मी गौर समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर ने कहीं वहीं पर समाज के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण गौर ने भी समाज को एकता के सूत्र में फिरौने की बात की जिससे समाज मजबूत हो सके.
यह भी पढ़िए :-PM Vidhya Lakshmi Education Loan: छात्रों को पढाई के लिए सरकार देगी 6.5 लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करे आवेदन
गौर समाज के प्रदेश प्रचारक सुरेश गौर ने भी अपने उद्बोधन में युवाओं को आगे आकर कार्य करना चाहिए चाहे सामाजिक हो या अन्य कार्य युवा ही मकान की न्यू की तरह मजबूत होना चाहिए जिससे वह अपने कार्य पर अडिग रहें और आगे बढ़ कर देश प्रदेश समाज की सेवा करने में अपना अहम योगदान रहे वहीं पर जिला सचिव राजनारायण गौर ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों को जानकारी दी और समाज के सभी बच्चों को मिलजुल कर कार्य करने की और अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गौर छात्रावास में 78 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओं एकत्रित होकर एक दूसरे को बधाई दी इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी एवं कई गणमान्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे