Harda News/संवाददाता मदन गौर:- सोयाबीन के भाव 6000 पार के लिए 13 सितंबर की विशाल आक्रोश रैली के बाद चरनवद्ध आंदोलन की तैयारी की है.
- 22 सितंबर दिन रविवार को नर्मदाजी हंडिया जिला हरदा में विशाल जल सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक।
- 24 सितंबर दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय हरदा में विशाल मशाल जुलूस ।
- प्रताप टाकीज से चांडक चौराहा घंटाघर पर समापन ।
- समय शाम 6 बजे से 24 से 30 सितंबर हर गांव में मशाल जुलूस निकाला जाएगा
- 25 सितंबर दिन बुधवार को सम्पूर्ण जिले का पूरे दिन का बंद बुलाया है ।
- 27 सितंबर खिरकिया मशाल जुलूस कृषि उपज मंडी से वंदना होटल चौक,,समय शाम 6 बजे से
- 28 सितंबर दिन शनिवार सभी गांवो में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा
यह भी पढ़िए :- BJP Sankalp Patra: लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओ को 2100 रुपये देगी सरकार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान
1 अक्टूम्बर को पूरे प्रदेश के स्टेट हाइवे एवं नेशनल हाइवे पर 12 बजे से 3 बजे तक का सांकेतिक विशाल चक्का जाम किया जाएगा इसी के तहत हरदा में भी विशाल चक्का जाम किया जाएगा एवं अगली रणनीति भोपाल कुच की तैयारी की जाएगी ।
Also Read :-
Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण