Harda News: 13 सितंबर को विशाल वाहन किसान आक्रोश रैली का हरदा में आयोजन प्रदर्शन

By Ankush Baraskar

Harda News: 13 सितंबर को विशाल वाहन किसान आक्रोश रैली का हरदा में आयोजन प्रदर्शन

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- सोयाबीनका भाव 6000 रुपए करने के लिये जिले के किसानो के द्वारा गांव-गांव किसानो को अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने के लिये संपर्क किया जा रहा है,साथ ही सोशल मिडीया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है,साथ ही सभी किसान भाईयों से निवेदन किया जाता है यह आपका अपना कार्यक्रम है जिसमे आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर अपनी मांग सोयाबिन भाव 6000 को मजबूती दे.

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अचानक बदला मौसम का मूड गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

जिसमें किसानो से लगातार निवेदन किया जा रहा है कि हरदा जिले में 13 सितम्बर 2024 को विशाल वाहन किसान आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर साहब के द्वारा प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम से ज्ञापन सौपकर सोयाबीन का भाव 6000 रूपये क्विंटल किया जाये,एवं प्रतिकूल मौसम कि वजह से जिन-जिन क्षेत्रो में किसानो की सोयाबीन खराब हुई हे उनका जल्द सर्वे कराकर उचित मुवावजा व बीमा का लाभ दिया जाये।

यह भी पढ़िए :- Bhopal:छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने पर भड़का हिंदू संगठन,1 से 5 तक के स्कूलो की छुट्टी,अधिकारियों-कर्मचारियों को छुट्टी पर रोक सहित 5 बड़ी खबरे

किसान आक्रोश रैली नया बस स्टैण्ड खंडवा रोड हरदा से 12 बजे प्रारंभ होकर किसान ट्रैक्टर रैली घंटाघर चौक,नारायण टाकीज,जिला अस्पताल चौक,गुर्जर बोर्डिंग छिपानेर रोड होते हुए कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुचेगी!
इस आयोजन में एक विशेष बात यह निकल कर आ रही है कि यह किसानों के द्वारा किसानों के लिये किया जा रहा है जिसमें नेता सोयाबीन है ओर इनका झंडा तिरंगा हे!

Also Read:-

Harda News: 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा विशेष सदस्यता अभियान विधानसभा हरदा की कार्यशाला हुई संपन्न

Harda News:नेशनल हाईवे पर व्याप्त समस्याओं को लेकर हरदा विधायक डॉ. दोगने देंगे धरना

Harda News: यातायात पुलिस ने शहर के घंटाघर चौराहे पर सुरक्षित स्थान पर हाथठेला कारोबारियों कार्य की दी समझाईश

Harda News: भारतीय किसान संघ ने की 6000/- प्रति क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदी की मांग

Harda News: जैन समाज के आत्म शुद्धि का पावन पर्व पर्यूषण हुआ प्रारंभ आत्म कल्याण के लिए दिगम्बर जैन करेंगे दस दिनों तक कठोर तप साधना

Leave a Comment