Harda News/संवाददाता मदन गौर:- सोयाबीनका भाव 6000 रुपए करने के लिये जिले के किसानो के द्वारा गांव-गांव किसानो को अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने के लिये संपर्क किया जा रहा है,साथ ही सोशल मिडीया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है,साथ ही सभी किसान भाईयों से निवेदन किया जाता है यह आपका अपना कार्यक्रम है जिसमे आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर अपनी मांग सोयाबिन भाव 6000 को मजबूती दे.
यह भी पढ़िए :- Mousam Update: अचानक बदला मौसम का मूड गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
जिसमें किसानो से लगातार निवेदन किया जा रहा है कि हरदा जिले में 13 सितम्बर 2024 को विशाल वाहन किसान आक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर साहब के द्वारा प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम से ज्ञापन सौपकर सोयाबीन का भाव 6000 रूपये क्विंटल किया जाये,एवं प्रतिकूल मौसम कि वजह से जिन-जिन क्षेत्रो में किसानो की सोयाबीन खराब हुई हे उनका जल्द सर्वे कराकर उचित मुवावजा व बीमा का लाभ दिया जाये।
किसान आक्रोश रैली नया बस स्टैण्ड खंडवा रोड हरदा से 12 बजे प्रारंभ होकर किसान ट्रैक्टर रैली घंटाघर चौक,नारायण टाकीज,जिला अस्पताल चौक,गुर्जर बोर्डिंग छिपानेर रोड होते हुए कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुचेगी!
इस आयोजन में एक विशेष बात यह निकल कर आ रही है कि यह किसानों के द्वारा किसानों के लिये किया जा रहा है जिसमें नेता सोयाबीन है ओर इनका झंडा तिरंगा हे!
Also Read:-
Harda News:नेशनल हाईवे पर व्याप्त समस्याओं को लेकर हरदा विधायक डॉ. दोगने देंगे धरना
Harda News: भारतीय किसान संघ ने की 6000/- प्रति क्विंटल के भाव से सोयाबीन खरीदी की मांग