Advertisment

Harda: विधायक कुंवर अभिजीत शाह ने पकड़ी अवैध रेत परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली, थाने भिजवाया।

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Harda: विधायक कुंवर अभिजीत शाह ने पकड़ी अवैध रेत परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली, थाने भिजवाया।

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- जो काम माइनिंग विभाग के अधिकारियों को करना चाहिए वो विधायक ही जब अवैध रेत की ट्रेक्टर ट्रालियां पकड़ने लगे तो फिर इन कार्यों को रोकने के लिए विभागों को बनाने का क्या फायदा अवैध रेत के करोबार को रोकने के लिए शासन ने सभी कार्यों के लिए अपने अपने विभाग बनाये है और उन विभागों में जिम्मेदार अधिकारियो को मोटी मोटी तनख्वा देकर नियुक्त किया है..

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Harda : ओलावृष्टि से प्रभावित किसान कर सकते है व्यक्तिगत फसल बीमा क्लेम, जाने पूरी खबर

लेकिन भ्रष्टाचार की दीमक ऐसी लगी है की ईमानदार से ईमानदार बनने का ढोंग दिखाने वाले अधिकारी भी ईमानदारी की चादर के अंदर रिश्वत रुपी घी पी रहे है अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की हरदा जिले में रेत का ठेका नीलाम होने के बाद भी रेत खदाने ठेकेदार को किसी कारण वश स्वीकृत नहीं हुई असली खेल यही से चालू हो गया है रेत खदानो से रेत चोरी रोकने के लिए बने माइनिंग विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा ही रेत चोरो पर मेहरबानी की जा रही है पुरे जिले में चर्चा बनीहुई हैकी रेत की चोरी में माइनिंग विभाग की भी सांठगांठ है।

यह भी पढ़िए :- Harda : उड़ा एवं छोटी हरदा के किसानो ने कलेक्टर से पुनः दोहराई खेतों तक पहुंचने हेतु मार्ग की मांग, लम्बे समय से परेशान किसान

तभी तो रोजाना जिले की सभी खदानों से डम्फरों के व ट्रेक्टर ट्रालियों के माध्यम से चोरी कर अवैध रेत की बिक्री खुलेआम बाजारों में बेचीं जा रही है टिमरनी क्षेत्र की छीपानेर गंजाल नदी से रेत चोरो के द्वारा रेत चोरी कर बिक्री धड़ल्ले से जारी है मिडिया द्वारा अखबारों में बार बार खबरे प्रकाशित करने पर भी कभी कभार ही माइनिंग विभाग रेत चोरो पर कार्यवाही करता है।

Advertisment
Latest Stories