Harda News/संवाददाता मदन गौर:- ग्रामीण क्षेत्रों मे पेय जल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधायक निधि से 14 फायर फाईटर पानी टेंकरों का वितरण किया गया।
यह भी पढ़िए :- Balagaon News: बालागांव को मिली एक और नई सौगात विधायक डॉ दोगने ने किया चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन
जिसमें विकास खंण्ड हरदा की ग्राम पंचायत बिछौला, ग्राम पंचायत करनपुरा, ग्राम पंचायत साल्याखेड़ी, ग्राम पंचायत नयापुरा व ग्राम ऊंचान, ग्राम पंचायत हीरापुर, ग्राम पंचायत बैडी, ग्राम पंचायत रेलवां, ग्राम पंचायत अजनास रैयत, ग्राम पंचायत कोलीपुरा के ग्राम देवास, ग्राम पंचायत देवतलाब के ग्राम अतरसमा में गौशाला हेतु, ग्राम पंचायत बैसवां में हिंडोलनाथ बाबा स्थान के लिए एवं ग्राम पंचायत रातातलाई, को एक सादे समारोह के दौरान सरपंच, सचिव व अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में प्रदत्त किये गये।
Also read :-
MP News: उप-चुनाव के पहले कांग्रेस को मिला झटका 6 पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता