Harda News/संवाददाता मदन गौर:- मध्यप्रदेश की हरदा विधानसभा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने को दादा साहब फाल्के आवार्ड के लिए नामांकित किया गया है । विधायक श्री दोगने को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर हरदा जिले के नागरिकों में हर्ष व्याप्त है, जिले के नागरिकों ने विधायक श्री दोगन को बधाई देते हुए नागरिकों को आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय के के ब्रदर्स फिल्म ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यों ओर श्रेणी के लिए देशभर में दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस वर्ष लोकप्रिय समाज सेवक के लिए हरदा के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने को नामांकित किया गया है ।
यह भी पढ़िए :- Mousam Update: तेज गरज-चमक के साथ इन जिलों में बरसेगे मेघा,IMD ने जारी किया अलर्ट
आवार्ड ग्रुप इवेंट से जुड़े राज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इंदौर के होटल मेरियट में दादा साहब फाल्के फैशन आईकन लाईफ टाईम अवार्ड फंक्शन का आयोजन दिनांक 21 सितम्बर को रखा गया है । आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा आ रही है । के के ब्रदर्स फिल्म ग्रुप द्वारा 15 केटेगिरी में आवार्ड प्रदान किया जाता है। हरदा के विधायक डॉ दोगने को लोकप्रिय जनप्रतिनिधी केटेगिरी में आवार्ड प्रदान किया गया है।
Also Read:-
Harda News: 13 सितंबर को विशाल वाहन किसान आक्रोश रैली का हरदा में आयोजन प्रदर्शन
Harda News:नेशनल हाईवे पर व्याप्त समस्याओं को लेकर हरदा विधायक डॉ. दोगने देंगे धरना