Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा :- ग्रामीण क्षेत्रों मे पेय जल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधायक निधि से 4 फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण किया गया।
यह भी पढ़िए :- Krishna Janmashtami 2024: 25 या 26 अगस्त, कौन सी तारीख सही है? घर लायें लड्डू गोपाल का झूला, 5 खूबसूरत ऑप्शन देखें
जिसमें विकास खंण्ड हरदा की ग्राम पंचायत बालागांव, ग्राम पंचायत जिजगांव, ग्राम पंचायत भाटपरेटिया, ग्राम पंचायत मोहनपुर को एक सादे समारोह के दौरान सरपंच, सचिव व अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में प्रदत्त किये गये। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,अनोखी गौर, राघवेन्द्र पारे, रामराज्य राजपूत, रामकृष्ण मसानी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।