Harda News: हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

By Sachin

Harda News: हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

हरदा/ संवादाता मदन गौर :- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों द्वारा भोपाल में म.प्र. के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। इस दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंप कर हरदा जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जाकर समस्याओं के तत्काल निराकरण कराये जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़े- Dewas News: विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि ने किया टेकरी पहुंच मार्गो का निरीक्षण…

  • हरदा की 05 वर्ष की दुष्कर्म पिड़ित बालिका के अपराधी को फास्टट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाकर फांसी की सजा दिलाई जावे जिससे की पिड़िता व उसके परिजनों को न्याय मिल सके एवं पिड़ित बालिका को म.प्र. सरकार की ओर तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे एवं पिड़ित बालिका की शिक्षा संबंधि समस्त जबाबदारी प्रशासन द्वारा उठाई जावे।
  • सरकार द्वारा किसानों की सोयाबीन 6000, गेहूं 2700, धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य से खरीदी की जावे एवं अतिवर्षा के कारण किसानों के खेत में लगी सोयाबीन फसल खराब हो गई है। जिसका अति शीघ्र सर्वे कराया जाकर मुआवजा राशि दिलाई जावे।
  • हरदा जिले में डी.ए.पी. खाद की कमी के कारण किसान काफी परेशान है। यदि डी.ए.पी. खाद की पूर्ती नही की जाती है तो जिले के किसानों का बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। इस हेतु हरदा जिले में किसानों की मांग के अनुसार डी.ए.पी. खाद तत्काल उपलब्ध कराई जावे।

यह भी पढ़े- Rewa News : जिले के बैकुंठपुर में महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, महिला पटवारी पर दूसरी बार लोकायुक्त ने कि कार्यवाई

  • हरदा शहर अंतर्गत मानपुरा पम्प इंजन रोड पर स्थित टिमरन नदी का पानी अति वर्षा के कारण रपटे के ऊपर से निकलने लगता है। जिसके कारण रास्ता बंद हो जाता है। क्षेत्रवासियों को आवागमन में होने वाली परेशानी को दृष्टिगत रखते उक्त नदी पर पुल निर्माण कार्य स्वीकृत कर अतिशीघ्र कराया जावे।
  • हरदा फाटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पिड़ितों को आज दिनांक तक एन.जी.टी. की और से मिलने वाली मुआवजा राशि अप्राप्त है। पिड़ित व्यक्ति आज भी अपने परिवार के साथ राहत शिविर में रहने को मजबूर है। उन्हे तत्काल मुआवाजा राशि दिलाई जावे। जिससे की वह स्वयं एवं अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
  • हरदा जिले में मादक पदार्थ जैसे एम.डी. ड्रग, अफीम, गांजा, अवैध शराब का विक्रय असमाजिक तत्वों द्वारा खुले आम किया जा रहा है। जिस पर पूर्णतः पाबंदी लगाई जावे।
  • गंजाल-मोरंड डैम एवं हरदा/खिरकिया ओव्हर ब्रिज का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जावे। जिससे की जिलेवासियों को सुविधा मिल सके।

Leave a Comment