Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण

Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा :- ग्रामीण क्षेत्रों मे पेय जल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधायक निधि से 14 फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण किया गया। जिसमें विकास खंण्ड हरदा की ग्राम पंचायत बरखेड़ी, ग्राम पंचायत गहाल, ग्राम पंचायत झाड़पा, ग्राम पंचायत गुठानिया व ग्राम झिरी, ग्राम पंचायत धुरगाड़ा, ग्राम पंचायत रन्हाईकलां, ग्राम पंचायत सुखरास, ग्राम पंचायत रैसलपुर के ग्राम झल्लार, ग्राम पंचायत रहटाखुर्द, ग्राम पंचायत मगरधा, ग्राम पंचायत कुकरावद, ग्राम पंचायत बून्दडा को एक सादे समारोह के दौरान सरपंच, सचिव व अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में प्रदत्त किये गये।

यह भी पढ़िए :-Harda: नपा की साधारण सम्मेलन की बैठक नहीं बुलाने एवं नपा अधिनियम की धारा 54 का उल्लंघन होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को की शिकायत

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, अजय राजपूत, कैलाश पटेल, अजय पाटील, अनिल पुनासे, संजय सेमरे, शंकरलाल, सुनिल, केवलराम, निर्भय दास, रामविलास, ओमप्रकाश सिंघावने, इमरान खान, हयात खान, पूनम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Comment