Harda News/संवाददाता मदन गौर:- विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित रैली का जिला कांग्रेस कमेटी हरदा द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान काँग्रेसजनों ने बाइक रैली से एवं पैदल आ रहे लोगों पर फूलों से स्वागत किया एवं आदिवसी समाज के वरिष्ठ लोगों को पुष्प माला पहनाकर साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल आदिवासी भाइयों के साथ नाचते झूमते नजर वहीं विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने कहा कि आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण हैं साथ उन्होंने सभी को बधाइयाँ प्रेषित कर फूल बरसाए इस दौरान कांग्रेसजनो ने सभी आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाइयाँ दी।
यह भी पढ़िए :- Harda News: नेशनल हाईवे 47 बना मौत और मुसीबत का हाईवे – गगन अग्रवाल
इस दौरान विधायक डॉ रामकीशोर दोगने, अहद खान, अमर रोचलानी, आनन्द पटेल, गोविन्द व्यास, रामपाल सिंह, गगन अग्रवाल, राकेश सुरमा, सतीश राजपूत, अजय सिंह राजपूत, रमेश सोनकर, हरिमोहन शर्मा, नवल सिंह, रूपेश पटेल, दिनेश मालवीय, मुकेश कलवानिया, एडवोकेट शेख असफाक, पूनम पटेल, गणेश मार्सकोले, रामदास उइके, गुरुदयाल सरपंच, दलित सिंह उइके सहित अन्य कांग्रेस जन एवं आदिवासी जन उपस्थित रहें ।