Harda News: उपभोक्ता आयोग का आदेश, 3 किसानों को बैंक के द्वारा दी जायेगी फसल बीमा राशि

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: उपभोक्ता आयोग का आदेश, 3 किसानों को बैंक के द्वारा दी जायेगी फसल बीमा राशि

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- देना बैंक शाखा हरदा वर्तमान में बैंक आॅफ बडौदा शाखा हरदा एवं सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया शाखा खिरकिया द्वारा किसानों को उनकी फसल बीमा राशि उपभोक्ता आयोग हरदा के आदेश के बाद दी जायेगी। क्योंकि बैंको द्वारा किसानों के प0ह0नं0 बदल दिये गये थे, जिस कारण उन्हें अन्य किसानों के साथ समय पर बीमा राशि नहीं मिल पाई। यह आदेश आयोग के मान0 अध्यक्ष/न्यायाधीश श्री जे.पी. सिंह एवं मान0 सदस्य श्रीमती अंजली जैन द्वारा दिया गया है।

यह भी पढ़िए :- बंजर जमीन और सूखे क्षेत्र में भावेश जी ने किया कमाल इस खेती में एक एकड़ में कर ली 15 लाख की कमाई वो भी सिर्फ इतने दिन में

एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम खेड़ा के किसान भुजराम जाट का खाता देना बैंक हरदा जो कि समायोजन के बाद बैंक आॅफ बडौदा हो गई है, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कम्पनी को बीमा आच्छादित करने के लिए बीमा प्रीमियम संबंधित बैंक से या बीमा माध्यम से प्राप्त करना चाहिए और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसी भी एजेन्सी की लापरवाही या त्रुटि के कारण कृषक को कोई नुकसानी या क्षति होती है तो इसके लिए वह उत्तरदायी होगा।

इस मामलें में विरोधी पक्षकार बैंक कही त्रुटि के कारण कृषक के भूमि का अन्य पटवारी हल्का में बीमा किये जाने से उसे बीमा कम्पनी से कम क्षति का भुगतान हुआ है, इसके लिए विरोधी पक्षकार बैंक को उत्तरदायी होगा। इस मामलें में विरोधी पक्षकार बैंक की त्रुटि के कारण कृषक के भूमि का अन्य पटवारी हल्का में बीमा किये जाने से उसे बीमा कम्पनी से कम क्षति का भुगतान हुआ है, इसके लिए विरोधी पक्षकार बैंक को उत्तरदायी उक्त न्यायदृष्टांत के आधार पर माना जायेगा।

यह भी पढ़िए :- पेशाब में आ रही झाग तो समझ ले ये 5 संकेत, लापरवाही करना पड़ सकता है बहुत भारी जाने एक्सपर्ट से

उपभोक्ता आयोग के आदेश के बाद भुजराम जाट को 39000/रू, ग्राम रेलवा के किसान सदासुख एवं रूखमणी गौर को देना बैंक हरदा द्वारा 30440/रू एवं खिरकिया तहसील के ग्राम धनवाड़ा के किसान रामविलास जगन्नाथ जाट को सेन्ट्रल बैंक खिरकिया द्वारा 22000/रू दिये जाऐंगे। इसमें मानसिक संत्रास व वाद व्यय की राशि भी सम्मिलित है। बीमा कम्पनी द्वारा गणना पत्रक दिया जायेगा, इसके बाद भुगतान नहीं करने पर बैंक को 7 प्रतिशत ब्याज भी देना होगा।

You Might Also Like

Leave a Comment