Harda News : अधिवक्ता क्रांति कुमार जैसानी द्वारा बताया गया कि कोर्ट में यह कार्यक्रम विगत कई वर्षो से मनाया जा रहा है सैनिकों के बलिदान से ही हम सुरक्षित है। इस अवसर पर श्रीमान प्रधान जिला व अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमति तृप्ति शर्मा जी एवं समस्त न्यायाधीशगण द्वारा वीर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर मोमबत्ती प्रज्ज्वलित की गई इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए लोगों को प्रेरित किया।
MP Weather : अगले 24 घंटो में आँधी तूफ़ान के साथ इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश ?
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय शाडिल्य द्वारा हरदा के कारगिल युद्ध के जवान वेद प्रकाश बिल्लौरे व राजेन्द्र सिंह का समस्त अधिवक्ताओं की ओर से सम्मान किया। कार्यक्रम में सुदीप मिश्रा जी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता प्रियंका दुबे द्वारा किया गया। कारगिल विजय दिवस पर अधिवक्ता आंनद बंडावाला, अनिल गुहा और मनीष जोशी ने अपने विचार रखें। अधिवक्ता संघ ने देश,समाज और पर्यावरण के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी को आवाहन किया।