Harda News: हरदा-मगरधा सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया विधायक डॉ. दोगने का तुलादान

By Ankush Baraskar

Harda News: हरदा-मगरधा सड़क मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया विधायक डॉ. दोगने का तुलादान

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के प्रयासों से हरदा-मगरधा सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्षेत्रवासियों द्वारा मेन रोड कुकरावद, सुखरास (सुल्तानपुर) बस स्टैंड पर हरदा विधायक का तुलादान किया गया। अपने साथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हरदा विधायक डॉ. दोगने का क्षेत्रवासियों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर के नेतृत्व में अपने तमाम साथियों के साथ 100 किलो लड्डुओं से हरदा विधायक का तुलादान किया गया।

यह भी पढ़िए :- 550Km की रेंज और पावरफुल मोटर के साथ लांच होगी Maruti Suzuki eVX की पहली इलेक्टिक कार,कीमत जान ले

कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्र की जनता जनार्दन के बीच अपने उदबोधन में विधायक डॉ आरके दोगने ने बताया कि मेरे ही कार्यकाल में यह रोड़ का निर्माण कार्य हुआ 2013 में प्रथम बार विधायक बना और 2014 में यह रोड़ का निर्माण कराया एवं 2024 में यह रोड़ का निर्माण आप लोग देख ही रहे हो इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता हम कहते हैं जो करते हैं सच्चाई के साथ झूठा आश्वासन नहीं देते कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि विकास कार्य वो ही जनप्रतिनिधि करता है जिसे काम कराने की ललक हो कई लोग आऐ आपका बोट लेकर जीत कर चले गए पर आपकी तरफ जीतने के बाद पलटकर नहीं देखते आपने विधायक डॉ आरके दोगने जी को जिताया जिसका जीता जागता प्रमाण आप देख रहे हो और हम एक नई योजना लेकर आए हैं.

यह भी पढ़िए :- Ladli Behna Yojana:लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी,16वीं किस्त इस दिन आ रही खाते में साथ ही मिलेंगे ये लाभ

गांव से लेकर खेत तक की सड़क बनवाने का काम भी करेंगे जिससे किसान को वारिस के दिनो में खेत में जाने में कठिनाइयो का सामना ना करना पड़ेइस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, हरदा जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, राहुल पटेल, सुरेंद्र बिश्नोई, राजेश पवार, अनिल सूरमा, सुनील बिश्नोई, अजय पाटिल, अजय सेमरे, गोविंद व्यास, अनोखीलाल गौर, रामदास बाबूजी,महेश गौर,मोहन गौर,बुद्धदेश डोंगरे, विजय सूरमा, कैलाश पटेल, राकेश सूरमा, चतुर्भुज, पूनम यादव सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment