Harda News/संवाददाता मदन गौर: हरदा जिला का किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है लेकिन सरकार के कानो पर जू तक नहीं रेगी है किसान कांग्रेस के द्वारा 14 अगस्त को हरदा मंडी प्रांगण मे धरना दे कर सरकार केनाम तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया गया था उसमे मुख्यमंत्री से हमरी मांगे थी की किसानों को तत्काल मुंग का भुगतान किया जाए 52 दिन बाद भी किसानों को आज तक मुंग का भुगतान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़िए :- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर हो गया बड़ा असर जारी हुए के नए दाम, जानें अपने शहर के ताज़ा भाव
दूसरी हमारी मांग थी की सरकार ने मुंग का भुगतान नहीं किया है इसलिए किसान बैंको मे के सी सी डिफाल्टर हो गए है उनका डिफाल्टर ब्याज माफ किया जाए तीसरी हमारी मांग थी की प्रधानमंत्री फसल बीमा की प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख 16 अगस्त थी उसे 30 अगस्त तक बड़ाई जाए सरकार ने फ़सल बीमा की तारीख तो 25 अगस्त तक बड़ा दी है लेकिन किसानो को आज भी मुंग का भुगतान नहीं हुआ है
यह भी पढ़िए :- Gold Silver Price: सोना-चाँदी खरीदने का है प्लान तो हाथ से न छूटे ये मौका क्युकी यहाँ पर है सोने -चाँदी के दाम
और मुंग का भुगतान नहीं होगा तो फ़सल बीमा की तारीख बढ़ाने से किसानों को कोई फायदा नहीं है हमारी सरकार से मांग है तत्काल किसानों को मुंग का भुगतान करे अन्यथा किसान कांग्रेस किसानों के साथ हंडिया मे सरकार की सतबद्धि के लिए सतबद्धि यज्ञ करेगी एवं नर्मदा जी मे किसानों के साथ जल सत्याग्रह करेगी सरकार को किसानों की परवाह नहीं है क्या ऐसे ही किसानों का शोषण करती रहेगी सरकार किसान कांग्रेस तीन दिन मे किसानों को भुगतान नहीं होने पर जल सत्याग्रह करेगी – मोहन बिश्नोई जिला किसान कांग्रेस हरदा