Harda News: नेशनल हाईवे 47 बना मौत और मुसीबत का हाईवे – गगन अग्रवाल

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: नेशनल हाईवे 47 बना मौत और मुसीबत का हाईवे - गगन अग्रवाल

Harda News/संवाददाता मदन गौर :- सड़क की हालात इसी प्रकार रही तो निश्चित ही आम जनता को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है तथा उक्त खराब सड़क पर किसी भी दिन किसी बड़ी अनहोनी या दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़िए :- बढ़ती महंगाई के ज़माने में भक्कम कमाई का जरिया बनेगा यह बिजनेस, लागत सिर्फ 5 हजार और कमाई 50 हजार जाने

पूर्व मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने भी इस मामले मे कई बार प्रशासन को अवगत कराया हैं, इसलिए जिला प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है कि आम नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए नेशनल हाईवे को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाए तथा निर्माण में लापरवाही करने वालों पर उचित कार्यवाही की जावे।

You Might Also Like

Leave a Comment