Harda News: एनएसयूआई की जिला इकाई ने प्रारंभ किया केम्पस चलो अभियान जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: एनएसयूआई की जिला इकाई ने प्रारंभ किया केम्पस चलो अभियान जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- दिनांक 28/08/2024 को जिला कांग्रेस कार्यालय हरदा मे एनएसयूआई कैंपस चलो अभियान का पोस्टर लॉन्च कर अभियान प्रारंभ कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने अभियान के प्रभारी आदित्य सोनी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान, अहद खान, जिला प्रवक्ता आदित्य गार्गव द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे हैं” कैंपस चलो अभियान” एनएसयूआई की जिला इकाई द्वारा जिले के सम्पूर्ण महाविद्यालयों मे चलाया जावेगा एवं छात्र हितों का मांगपत्र भी छात्रों तक पहुँचाया जावेगा ।

यह भी पढ़िए :- दुनिया एकमात्र ऐसा फल जिसे देख आपकी जीभ भी मारेगी पिचकारी, विटामिन और पोषक तत्वों का खजाना कर देगा बीमारियों का काम भारी जाने नाम

छात्र हितों मे एनएसयूआई की प्रमुख मांगे

  • (पेपर लीक पर कड़ा कानून,दोषियों को 20 वर्ष की जेल व 10 करोड़ का जुर्माना,समस्त परीक्षाओं पर हो लागू
  • जिम्मेदारों की बर्खास्तगी व संस्थान की मान्यता निरस्ती
  • छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल हों समस्त छात्रवृत्तियां
  • छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक
  • फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल 3 लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को मिले छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाना
  • सबके लिए शिक्षा – सबके लिए प्रवेश
  • सोड वृद्धि के साथ-साथ प्रारम्भ हों नए पाठ्यक्रम
  • एनपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की मिले छूट
  • घिसे पिटे सीलेबस की जगह लागू हों रोजगार मूलक सीलेबस
  • ST हॉस्टल की संख्या इसी सत्र में दोगुना की जाए
  • देशी सत्र में खोले जाएं 100 महिला और 50 EWS छात्रावास
  • शीघ्र भरे जाएँ प्राध्यापकों के रिक्त पद
  • (4) छात्रसंघ चुनाव इसी सत्र से प्रारंभ करें छात्रसंघ चुनाव

यह भी पढ़िए :- Mp Mousam Update: भोपाल में मौसम का मिजाज बदला, बारिश रुकने से बढ़ा तापमान, जानिए कब आएगी बारिश

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने बताया कि उक्त सभी बातों को लेकर निरंतर एनएसयूआई कार्यकर्ता छात्रों के बीच पहुंचकर प्रदेश की छात्र विरोधी भ्रष्ट भाजपा सरकार का वास्तविक चहरा छात्रों के सामने उजागर करेंगे।प्रेस वार्ता सम्पन्न होने के पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय मे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर पदाधिकारियों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का वितरण कर छात्रों के हितों मे कार्य करने के लिए संकल्प लिया गया ।
इस दौरान राज पटेल, कृष्ण विश्नोई, मुजाहिद अली, सिद्धार्थ विश्नोई, मुकेश यादव, हार्दिक जायसवाल, सुमित ओनकर, कार्तिक बघेल, श्यामलाल, नमन मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

You Might Also Like

Leave a Comment