Harda News/संवाददाता मदन गौर:- भारतीय किसान संघ जिला हरदा के तत्वावधान में प्रदेश की योजनानुसार सोयाबीन के 6000 मूल्य प्राप्ति को लेकर किसान मंडी विश्राम गृह में एकत्रित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे,वहा पर जोरदारी से जयघोष करते रहे,इसके बाद एस, डी,एम कुमार सानू देवडिया ज्ञापन लेने आए किसानों ने ज्ञापन देने से इंकार कर दिया,ओर मांग की कलेक्टर स्वयं पधारें।
यह भी पढ़िए :- Anant Chaturdashi: 17 सितम्बर को इन शुभ घडियो में करे बप्पा का विसर्जन, जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
विरोध के बाद स्वयं जिलाधीश आदित्य सिंह ज्ञापन लेने पधारे। जिलाधीश के माध्यम से प्रधान मंत्री,मुख्यमंत्री,एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य रूप से _ जिलाध्यक्ष महेश शर्मा,मंत्री विजय मलगाया,नरेंद्र दोगने,विनोद पाटिल राजेंद्र बांके,श्याम शर्मा,बृजमोहन राठौर,आनंदराम किरार सहित छः तहसीलों के अध्यक्ष मंत्री सहित जिले के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
Also Read:-
MP News: उप-चुनाव के पहले कांग्रेस को मिला झटका 6 पार्षदों ने ली भाजपा की सदस्यता
Harda News: MSP पर खरीदी जाने वाली सोयाबीन के दामों की समीक्षा पुनः की जाये- हेमंत टाले