Harda News/संवाददाता मदन गौर:- जिला मुख्यालय हरदा में त्यौहार गणेश उत्सव के अवसर पर शहर के घंटाघर क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं के विक्रय हेतु बाजार लगाया गया है बाजार में लोगों की अत्यधिक भीड़ होने से मार्ग पर ट्रैफिक जाम एवं जन समुदाय को असुविधा होती हैं पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन पर थाना प्रभारी यातायात संदीप सुनेश द्वारा यातायात पुलिस व्यवस्था लगाई गई है यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा घंटाघर क्षेत्र के संपूर्ण बाजार में भ्रमण करते हुए वाहनों को व्यवस्थित पर्किंग कर रहे हैं एवं उक्त बाजार क्षेत्र के मार्गों पर आने वाले चार पहिया वाहनों को अन्य मार्ग पर डायवर्ट किया जा रहा है उक्त बाजार व्यवस्था में थाना यातायात से प्रभारी संदीप सुनेश, सउनि रूपसिंह उईके ,सउनि बसंत चौधरी प्र.आर. अमर धुर्वे आरक्षक विमल द्वारा व्यवस्था बनाई जा रही है।
यह भी पढ़िए :- Ashoknagar news: पीएम जनमन 2 शिविर का नगर के नवीन गल्ला मण्डी पिपरई रोड पर हुआ द्वितीय शिविर का आयोजन
अगर आप भी दिन हो या शाम को खरीदारी करते वक्त अपने वाहन सड़कों पर रखते हैं तो सचेत हो जाइए, शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, एवं सड़कों पर नो पार्किंग एरिया में खड़ी वाहन मालिकों कोयातायात पुलिस द्वारा लगातार शहर की सड़कों पर वाहन खड़े करने वालों को बार-बार समझाई दी जाती है। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। परिणाम स्वरुप आए दिन शाम हो या दोपहर को शहर कि यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।
यातायात पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य मार्गो में उद्घोषणा के द्वारा लोगों को सचेत किया जा रहा है कि मुख्य मार्गो पर वाहनों की पार्किंग न करें, फिर भी बहुत से लोग यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास को अनदेखा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस ने फिर से अभियान छेड़ दिया है।
यह भी पढ़िए :- MP News:शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों बनने का आज है लास्ट मौका आज तक ही कर सकेंगे स्कूल का चयन
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी संदीप सुनेश, एस आई रूपसिंह उईके,एवं उनकी टीम द्वारा शहर में फिर से शहर के मुख्य मार्गो में वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों को समझाई देकर उनके वाहन को सही उचित जगह खड़ा करने की दी हिदायतयातायात पुलिस के प्रभारी ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात हे।
Also read:-
गूगल में करियर बनाने का सपना? ये हैं टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, अभी करें अप्लाई
लाड़ली बहना योजना के पैसे आज आयेगे खाते में,1.29 करोड़ बहनों को मिलेंगे पैसे
सिंहस्थ से पहले शुरू होगी Indore Ujjain Metro,यात्रियों के लिए बड़ी राहत
Creta की लंका में आग लगा देगा प्रीमियम लुक में Maruti WagonR का झक्कास लुक