ग्रेपलिंग कुश्ती में देश का मान बढ़ाएगी हरदा की बेटी वेदांश गौर,रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी हरदा की लाड़ली

By Ankush Baraskar

ग्रेपलिंग कुश्ती में देश का मान बढ़ाएगी हरदा की बेटी वेदांश गौर,रूस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी हरदा की लाड़ली

Harda News/मदन गौर हरदा:- दिलों में कुछ करने की चाहत हो या आगे बढ़ने का जज्बा तो कठिन से कठिन कांटे रास्ते भी आसान हो जाते हैं। कुछ इसी बात को हरदा की एक बेटी वेदांश गौर ने साकार करके दिखाया है।

यह भी पढ़िए:- Ashoknagar News: भारत के संविधान को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया संविधान का अमृत महोत्सव

आपको बता दें हरदा जिले के छोटे से ग्राम मगरधा के सेवानिवृत्त हवलदार रामप्रसाद गौर एवं गौरीशंकर गौर की पोती, संजीव कुमार गौर डब्बू पहलवान की पुत्री वेदांश गौर ने हाल ही ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर सिल्वर मैडल जीतकर हरदा जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़िए :- दिखने बदसूरत और खाने में बिलकुल तेज, सोने के माफिक बिकता ये राजशाही मसाला खेती बना देगी अम्बानी

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में हुई इस प्रतियोगिता में वेदांश ने ग्रेपलिंग कुश्ती में कौशल दिखाकर यह मुकाम पाया है। इसके आधार पर उसका चयन अंतर्राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती में हुआ। अब हरदा जिले की बेटी रूस में होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर देश का मान बढ़ाएगी।

Leave a Comment